Get App

Spotlight Stocks: ल्यूपिन में जोरदार मोमेंटम कायम, हिंदुस्तान कॉपर भी मारेगा छलांग

अनुज का कहना है कि ल्युपिन में जोरदार मोमेंटम बना हुआ है। 5 महीने के कंसोलिडेशन से जोरदार ब्रेकआउट मिला है। 9 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2024 पर 1:12 PM
Spotlight Stocks: ल्यूपिन में जोरदार मोमेंटम कायम, हिंदुस्तान कॉपर भी मारेगा छलांग
हिंदुस्तान कॉपर भी अच्छे मोमेंटम में है। लगातार 5 दिनों से शेयर में तेजी बनी हुई है। 100 DMA पर शेयर ने सपोर्ट लिया है

बाजार में अब किन शेयरों में होगी कमाई और कहां रहनी चाहिए नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हाइब्रिड कारों पर राहत के बाद मारुति पर बड़ा अपग्रेड मिला है। आज ऑटो एंसिलरी शेयरों पर फोकस करने का वक्त है। टायर, बैटरी, पिस्टन और ब्रेक बनाने वाली कंपनियों पर फोकस रहना चाहिए।

फोकस में इंफोसिस (ग्रीन सिगनल)

इंफोसिस को Sector Alarm से 5 साल का ऑर्डर मिला है। Sector Alarm यूरोप की सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी है। इसमें KKR की भी हिस्सेदारी है। इस करार के तहत इंफोसिस ERP प्लेटफॉर्म माइग्रेशन में मदद करेगी।

फोकस में मैनकाइंड (ग्रीन सिगनल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें