बाजार में अब किन शेयरों में होगी कमाई और कहां रहनी चाहिए नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हाइब्रिड कारों पर राहत के बाद मारुति पर बड़ा अपग्रेड मिला है। आज ऑटो एंसिलरी शेयरों पर फोकस करने का वक्त है। टायर, बैटरी, पिस्टन और ब्रेक बनाने वाली कंपनियों पर फोकस रहना चाहिए।