Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, SRF का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

निफ्टी में 25600, 25700 और 25800 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 25500, 25400 और 25300 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी में आज 57500, 57800 और 58000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57200, 57000 और 56800 के स्तर पर नजर आये

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
SRF पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 3300 के स्ट्राइक वाली की जुलाई की कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 140 अंकों की मंदी और सेंसेक्स में करीब 486 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में फिनिक्स मिल्स, एनसीसी, एनबीसीसी, हुडको, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, सीजी पावर के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि टाटा कम्यूनिकेशंस, मैनकाइंड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वेलर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25600, 25700 और 25800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25500, 25400 और 25300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57500, 57800 और 58000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57200, 57000 और 56800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।


दो एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

JM Financial की सोनी पटनायक के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Biocon Future : खरीदें - 371 रुपये, टारगेट - 394/400 रुपये, स्टॉपलॉस - 360 रुपये

Hindalco Future : खरीदें - 708 रुपये, टारगेट - 735/740 रुपये, स्टॉपलॉस - 697 रुपये

Tata Communication Future : खरीदें - 1807 रुपये, टारगेट - 1870/1900 रुपये, स्टॉपलॉस -1765 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः SRF

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने SRF पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि SRF की जुलाई की एक्सपायरी वाली 3300 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 96 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 125/130 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।