Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 140 अंकों की मंदी और सेंसेक्स में करीब 486 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में फिनिक्स मिल्स, एनसीसी, एनबीसीसी, हुडको, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, सीजी पावर के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि टाटा कम्यूनिकेशंस, मैनकाइंड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वेलर्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
