Stanbik Agro IPO Listing: स्टैनबिक एग्रो की 19 दिसंबर को BSE SME पर लिस्टिंग शानदार रही। शेयर लगभग 6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 31.75 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही यह 5 प्रतिशत उछला और 33.33 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। IPO प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर था। स्टैनबिक एग्रो लिमिटेड एग्रीकल्चरल कमोडिटीज की मैन्युफैक्चरिंग, होलसेलिंग और सप्लाई का काम करती है।
कंपनी का 12.28 करोड़ रुपये का IPO 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला था। इसे 1.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें 41 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO में नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.27 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.70 गुना भरा।
स्टैनबिक एग्रो के IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल नए रिटेल आउटलेट खोलने, ब्रोकरेज चार्जेस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Stanbik Agro की वित्तीय सेहत
कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 98 प्रतिशत बढ़कर 52.49 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 26.55 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 102 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.74 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1.85 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान स्टैनबिक एग्रो का रेवेन्यू 35.55 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। उधारी 10 लाख रुपये की थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।