नई लिस्टेड कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर के लिए मैक्वेरी ने कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ ₹530 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यह शेयर की क्लोजिंग से 13% ज्यादा है। नए अपडेट के बाद लेंसकार्ट का शेयर 19 दिसंबर को BSE पर 14 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 467.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर 16.6 प्रतिशत तक के उछाल के साथ 478.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया।
ब्रोकरेज ने लेंसकार्ट को भारत का लीडिंग आईवियर रिटेलर बताया है। कहा है कि लेंसकार्ट के पास फुली इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन है, जो इसे अपने कॉम्पिटिटर्स के मुकाबले लागत, डिजाइन और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी में आगे रखती है। मैक्वेरी के अनुसार, लेंसकार्ट की ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड इसके मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की संभावना को मजबूत करता है। इसका मौजूदा मार्केट शेयर 5% है, जो बढ़कर 40% से ज्यादा होने की क्षमता रखता है।
सप्लाई चेन का बेहतर इस्तेमाल FY26 से FY28 के दौरान स्टोर लेवल EBITDA मार्जिंस को लगभग 33% तक बढ़ा सकता है। साथ ही इनवेस्टेड कैपिटल पर रिटर्न को तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 20% से ज्यादा कर सकता है।
मॉर्गन स्टेनली दे चुकी है 'इक्वलवेट' रेटिंग
इससे पहले 15 दिसंबर को मॉर्गन स्टेनली ने लेंसकार्ट के शेयर पर 'इक्वलवेट' रेटिंग और ₹445 के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया था। ब्रोकरेज ने लेंसकार्ट को बदलते लाइफस्टाइल ट्रेंड्स पर एक अलग तरह का प्लेयर बताया है। कहा है कि कंपनी बड़ी मैक्रोइकोनॉमिक मुश्किलों से काफी हद तक सुरक्षित है। लेंसकार्ट में अपनी मार्केट लीडरशिप और फुली इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल के दम पर EssilorLuxottica जैसी दिग्गज ग्लोबल आईवियर कंपनी बनने की क्षमता है। जेफरीज ने भी लेंसकार्ट स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग और ₹500 के प्राइस टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है।
Lenskart 10 नवंबर को हुई थी लिस्ट
लेंसकार्ट BSE और NSE पर 10 नवंबर 2025 को लिस्ट हुई थी। इसका ₹7278.02 करोड़ का IPO 28.27 गुना भरा था। कंपनी का मार्केट कैप ₹81100 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी में 7 नवंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 17.57% हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है।
लेंसकार्ट का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर ₹103.5 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा ₹86.3 करोड़ रहा था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 21% बढ़कर ₹2096 करोड़ रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹1735.7 करोड़ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 297.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 10.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।