Star Cement : सीमेंट बनाने वाली कंपनी स्टार सीमेंट (SCL) के शेयरों में आज 11 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह शेयर इंट्राडे में 118.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, अंत में यह आज NSE पर 6.17 फीसदी की बढ़त के साथ 114.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, यह शेयर अपने 52-वीक हाई यानी 124.05 रुपये के करीब भी पहुंच गया है, जिसे इसने 12 दिसंबर 2022 को टच किया था। दरअसल, हैवी वॉल्यूम के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।
SCL क्लिंकर और सीमेंट बनाती है। पिछले हफ्ते रेटिंग एजेंसी ICRA ने SCL की लॉन्ग-टर्म रेटिंग AA- और शॉर्ट-टर्म रेटिंग A1+ पर बरकरार रखी। लॉन्ग टर्म रेटिंग के आउटलुक को स्टेबल से संशोधित कर पॉजिटिव कर दिया गया है।
कंपनी वित्त वर्ष 2024-वित्त वर्ष 2026 के दौरान चरणबद्ध तरीके से अपनी सीमेंट कैपिसिटी को 40 लाख MTPA और क्लिंकर कैपिसिटी को 30 लाख MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी 23-MW वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (WHRS) स्थापित कर रहा है, जिसमें से मार्च 2023 में 12-MW कैपिसिटी चालू होने की उम्मीद है। अन्य 11-MW कैपिसिटी दिसंबर 2024 में चालू होगी। ICRA ने कहा कि इससे बिजली की लागत में बचत होगी।
अफोर्डेबल हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर को देखते हुए लॉन्ग टर्म में डिमांड पॉजिटिव बनी हुई हैं। इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के बावजूद ग्रुप 9M FY23 में 16.1 प्रतिशत की हेल्दी ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में सक्षम है।
Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट अपडेट में कहा, "स्टार सीमेंट के पास तेजी से बढ़ते नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में 23 फीसदी मार्केट शेयर है। कंपनी में मीडियम टर्म में भी ग्रोथ की उम्मीद है।" ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस को 105 रुपये से बढ़ाकर अब 125 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को मौजूदा लेवल पर निवेश से 9 फीसदी से अधिक का मुनाफा होने की उम्मीद है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
स्टार सीमेंट के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 18 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 22 फीसदी चढ़ चुका है।