Credit Cards

Star Cement के शेयरों में 14% की मजबूत रैली, Adani Group कर सकता है अधिग्रहण

Star Cement नॉर्थ-ईस्ट सीमेंट मार्केट में एक प्रमुख कंपनी है और अदाणी ग्रुप द्वारा इसके अधिग्रहण की खबरें हैं। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि अंबुजा सीमेंट स्टार सीमेंट के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने इस डील के मूल्यांकन के लिए कंसल्टेंसी फर्म EY को नियुक्त किया है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
स्टार सीमेंट के शेयरों में आज 4 दिसंबर को करीब 14 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।

Star Cement Share: स्टार सीमेंट के शेयरों में आज 4 दिसंबर को करीब 14 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.97 फीसदी की बढ़त के साथ 205.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट द्वारा कंपनी के अधिग्रहण की योजनाओं के चलते आज इसके शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ स्टार सीमेंट का मार्केट कैप बढ़कर 8,322.07 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 255.95 रुपये और 52-वीक लो 162.30 रुपये है।

नॉर्थ-ईस्ट की प्रमुख सीमेंट कंपनी है Star Cement

स्टार सीमेंट नॉर्थ-ईस्ट सीमेंट मार्केट में एक प्रमुख कंपनी है और अदाणी ग्रुप द्वारा इसके अधिग्रहण की खबरें हैं। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि अंबुजा सीमेंट स्टार सीमेंट के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने इस डील के मूल्यांकन के लिए कंसल्टेंसी फर्म EY को नियुक्त किया है। अधिग्रहण की चर्चा अंबुजा को वित्त वर्ष 25 तक 100 एमटीपीए से अधिक सीमेंट कैपिसिटी हासिल करने के अपने लक्ष्य के करीब ले आई है, जबकि 2028 तक 140 एमटीपीए तक पहुंचने का लॉन्ग टर्म गोल है।


स्टार सीमेंट की नॉर्थ-ईस्ट सीमेंट मार्केट में सबसे ज़्यादा बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 7.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है, जिसमें मेघालय में 1.67-MTPA इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट और चार ग्राइंडिंग यूनिट शामिल हैं। कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता बढ़ाकर 25 MTPA करना चाहती है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.47 फीसदी है। स्टार सीमेंट के प्रमोटर्स में सज्जन भजनका और प्रेम कुमार भजनका शामिल हैं। सज्जन की 11.85 हिस्सेदारी है, जबकि प्रेम की 10.20 फीसदी हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।