Star Housing Finance ने Q1 में पेश किए मजबूत नतीजे, शेयरों में उछाल

Star Housing Finance Q1: स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का रेवेन्यू जून तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 20.96 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 12.29 करोड़ रुपये था। कंपनी को इंटरेस्ट इनकम और कमीशन फीस में मजबूत वृद्धि से सपोर्ट मिला है

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 94 फीसदी बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.55 करोड़ रुपये था। इस बीच शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी तक की मजबूत रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 51.52 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सेमी-अर्बन और रूरल फोकस्ड होम फाइनेंस कंपनी का मार्केट कैप 405.88 करोड़ रुपये है।

रेवेन्यू जून तिमाही में 70 फीसदी बढ़ा

स्टार हाउसिंग फाइनेंस का रेवेन्यू जून तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 20.96 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 12.29 करोड़ रुपये था। कंपनी को इंटरेस्ट इनकम और कमीशन फीस में मजबूत वृद्धि से सपोर्ट मिला है। जून तिमाही में इंटरेस्ट इनकम 61.43 फीसदी बढ़कर 18.08 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अप्रैल-जून 2023-24 में यह 11.20 करोड़ रुपये थी।


कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सालाना 73.55 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 471.41 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का डिसबर्समेंट 61.23 करोड़ रुपये रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 7.04% पर है। 30 जून 2024 तक PAR 3.38% रहा, जिसमें GNPA 1.57% और NNPA 1.12% था। प्रॉफिट बिफोर टैक्स में सालाना 87-98% की वृद्धि हुई। 30 जून 2024 तक नेटवर्थ 137.77 करोड़ रुपये है। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के लोन बुक को बढ़ाने के लिए बैंकों और FI के साथ मजबूत संबंध हैं। 6 बैंकों और 11 वित्तीय संस्थानों के माध्यम से वर्तमान बॉरोइंग 335.35 करोड़ रुपये है।

कंपनी के CEO का बयान

स्टार HFL के CEO कल्पेश दवे ने कहा, "कंपनी ने एसेट क्वालिटी पर फोकस करते हुए विस्तार करना जारी रखा है। अब हम 500 करोड़ रुपये के AUM की उपलब्धि पार करने की दहलीज पर हैं और अगली कुछ तिमाहियों में 1000 करोड़ रुपये के AUM की अगली छलांग लगाने के लिए तैयार हैं। ब्रांच नेटवर्क अब 34 जगहों पर मल्टी-स्पेस के साथ डायवर्सिफाइड है, जिसमें 280+ कर्मचारियों की संख्या है और मौजूदा और नए क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों तक विस्तार करने का लक्ष्य है।" CEO ने आगे कहा, "हम पूरे साल ब्रांच एक्सपेंशन में निवेश करना जारी रखेंगे, और अगली कुछ तिमाहियों में 50 करोड़ रुपये के स्थिर मासिक डिसबर्सल का लक्ष्य हासिल करेंगे।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 27, 2024 6:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।