IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयर 142 रुपये पर सपाट लिस्ट, निवेशक निराश

Star Imaging and Path Lab IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही। कंपनी के शेयर आज 18 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसका इश्यू प्राइस भी था। यानी इसकी लिंस्टिंग पर निवेशकों को न ही कोई मुनाफा और न ही घाटा हुआ। लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 4% चल रहा था

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
Star Imaging and Path Lab IPO Listing: यह आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक निवेशकों के लिए खोला गया था

Star Imaging and Path Lab IPO Listing: स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब के शेयरों की लिस्टिंग सपाट रही। कंपनी के शेयर आज 18 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 142 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसका इश्यू प्राइस भी था। यानी इसकी लिंस्टिंग पर निवेशकों को न ही कोई मुनाफा और न ही घाटा हुआ। लिस्टिंग से पहले शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 4% चल रहा था, जिससे पहले ही संकेत मिल गए थे कि लिस्टिंग पर प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।

स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 8 अगस्त से 12 अगस्त तक निवेशकों के लिए खोला गया था। इस आईपीओ का कुल साइज 69.47 करोड़ रुपये था। सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे कुल 5.67 गुना बोलियां मिलीं।

सबसे अधिक दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिखाई, जिन्होंने अपने हिस्से को करीब 12.85 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी (NII) में कंपनी को 4.38 गुना अधिक बोली मिली। जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।


इश्यू डिटेल्स

स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब ने अपने आईपीओ को 142 रुपये प्रति शेयर के फिक्स प्राइस पर लॉन्च किया था। इसमें 55.66 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 13.80 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। इसके अलावा, एंकर निवेशकों ने आईपीओ खुलने के एक दिन पहले इसमें 18.52 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

कंपनी का बिजनेस और प्रदर्शन

स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब देशभर में डायग्नॉस्टिक्स और इमेजिंग नेटवर्क चलाती है। इसने साल 2004 में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी की सेवाओं में X-ray, CT स्कैन, MRI, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा। इसका रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 83.79 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 15.96 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 34.22% रहा।

यह भी पढ़ें- ANB Metal Cast IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹156 के शेयरों की मार्केट में धांसू एंट्री

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।