स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 3 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक BSE पर 103.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने Tulua फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 2 लाख रुपये के निवेश के साथ फूड सेक्टर में कदम रखा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। इस रणनीतिक निवेश के बीच कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 446.57 करोड़ रुपये हो गया।