Companies over ₹1000 Crore Profit: आमतौर पर किसी स्टॉक्स में पैसे लगाते समय फंडामेंटल चेक करने की सलाह दी जाती है। फंडामेंटल्स में कई बातों के अलावा यह बातें भी चेक की जाती हैं कि कंपनी को मुनाफा कितना हो रहा है। कंपनी को अधिक मुनाफा हो रहा है तो इससे समझा जाता है कि कंपनी की सेहत अच्छी है और इसके शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अब मार्केट में 5 हजार से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं तो इनमें से एक-एक करके अच्छे मुनाफे वाली कंपनियां चुनना आसान नहीं हैं। इसे लेकर स्क्रीनर का इस्तेमाल करते हुए यहां 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक के मुनाफे वाली कंपनियों की सूची तैयार दी जा रही है।