Credit Cards

Business Idea: फेस्टिव सीजन में फूलों के बिजनेस से फैलाएं मुनाफे की खुशबू, फौरन बनेंगे लखपति

Business Idea: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। यहां हमेशा फूलों की जरूरत पड़ती रहती है। हर सुख-दुख में फूलों की मांग रहती है। यही वजह है कि फूलों का बिजनेस खूब फल फूल रहा है। ऐसे में फूलों के बिजनेस से बंपर कमाई की जा सकती है। वैसे भी सावन शुरू होने के साथ ही हर साल फूलों की मांग में इजाफा शुरू हो जाता है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 6:50 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: फूलों की मांग आजकल पूरे साल रहती है। त्‍योहारों और शादियों के सीजन में इनकी मांग बहुत ज्‍यादा हो जाती है।

इन दिनों नौकरी की भागदौड़ भरी जिंदगी से बहुत से लोग तंग आ गए हैं। ऐसे में आज कल कई युवा बिजनेस की ओर रूख अधिक कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें मामूली निवेश के साथ बंपर कमाई की जा सकती है। हम बात कर रहे हैं फूलों के कारोबार के बारे में। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी गांव से लेकर शहरों में भारी डिमांड बनी रहती है। अगर कोई कार्यक्रम होना है, तब इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है। फूलों का व्यापार जितना बड़ा होगा, उसमें मुनाफा भी उतना ही होगा।

इस बिजनेस को कोई भी कर सकते हैं। बेहद कम निवेश के साथ इसे शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे कमाई बढ़े, इसे और बड़ा कर सकते हैं। वैसे भी फूलों का बिजनेस खूब फल फूल रहा है। फेस्टिव सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में फूलों की मांग बढ़ जाती है। नवरात्रि, दशहरा, दिवाली में फूलों की बंपर डिमांड रहती है।

फूलों का बिजनेस कैसे करें शुरू?


फूलों के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1000-1500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद फूलों को हमेशा ताजा बनाए रखने के लिए फ्रिज की भी जरूरत पड़ेगी। फूलों की पैकिंग, डिलीवरी के लिए लोगों की जरूरत पड़ सकती है। इसमें किसानों से फूल खरीदने के लिए भी एक लोगों की जरूरत पड़ सकती है। अलग-अलग अवसरों पर कई तरह के फूलों की मांग रहती है। ऐसे में आपको फूलों की कई वैरायटी रखनी होगी। फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता आदि बनाने के लिए भी कई उपकरणों की जरुरत होगी।

फूलों की बिक्री के लिए बनाएं यह रणनीति

आमतौर पर हमारे देश में हर घर में सुबह पूजा होती है। फूलों की जरूरत सबको पड़ती है। ऐसे में आप कुछ घरों से संपर्क करके उन्हें कहें कि ताजे फूल मिल जाएंगे। ताजे फूल मिलने पर शायद ही कोई इसे मना कर पाए। यहीं से आपके ग्राहक बनना शुरू हो जाएंगे। आप इनके बिक्री के प्रचार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन का भी सहारा ले सकते हैं। सोशल मीडिया में प्रचार करके ऑर्डर हासिल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक की भी मदद ले सकते हैं।

फूलों के बिजनेस से कितनी होगी कमाई?

फूलों के दाम अलग अलग रहते हैं। जैसे गुलाब और गेंदा के फूल की कीमत अलग अलग होती है। अगर 50,000 रुपये का निवेश किया जाए तो इसमें अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है। किसानों से जिस भाव में फूल खरीदे जाते हैं। उससे दोगुने से ज्यादा भाव में बाजार में बिक जाते हैं। अगर कोई फूल 3 रुपये का खरीदा गया है तो उसे बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बिक जाएगा। वहीं किसी विशेष अवसर पर यह फूल 10 रुपये से ज्यादा के भाव बिकेगा। ऐसे में आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितनी मोटी कमाई की जा सकती है।

Business Idea: यह छोटा डिवाइस घर पर लगाएं, कमाई की टेंशन हो जाएगी खत्म, ऐसे करें शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।