Sterling & Wilson Renewable Energy Share Price: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा तिमाही के दौरान 4.83 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में 95.32 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा दर्ज किया गया था। कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद इसके शेयर में गिरावट है।
18 जुलाई को Sterling & Wilson Renewable Energy का शेयर सुबह बढ़त के साथ 706.65 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4.66 प्रतिशत तक टूटा और 661.20 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 678.85 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 658.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15800 करोड़ रुपये के करीब है।
रेवेन्यू और EBITDA का क्या आंकड़ा
जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 915.06 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 514.96 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation) 24.7 करोड़ रुपये रहा।
एक साल में शेयर 104% मजबूत
पिछले एक साल में स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर की कीमत करीब 104 प्रतिशत मजबूत हुई है। 6 महीने में शेयर 48 प्रतिशत चढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3,035.37 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी 210.79 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।