Stock Crash: इन 6 कंपनियों के तिमाही नतीजे रहे खराब, शेयर 16% तक लुढ़के, आपने भी लगाया है दांव?

Stock Crash: शेयर बाजार में इस हफ्ते कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। नतीजा ये रहा कि उनके शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे उन 6 कंपनियों की जिनके नतीजे कमजोर रहे और जिन्होंने अपने निवेशकों को झटका दिया। नमें शामिल हैं- Axis Bank, Clean Science & Tech, Route Mobile, MPS Ltd, Shoppers Stop और Newgen Software

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
Stock Crash: एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 3.8% गिरकर 5,806 करोड़ रुपये रहा

Stock Crash: शेयर बाजार में इस हफ्ते कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। नतीजा ये रहा कि उनके शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे उन 6 कंपनियों की, जिनके नतीजे कमजोर रहे और जिन्होंने अपने निवेशकों को झटका दिया। नमें शामिल हैं- Axis Bank, Clean Science & Tech, Route Mobile, MPS Ltd, Shoppers Stop और Newgen Software। आइए इनके बारे में एक-एक जानते हैं

1. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक के जून तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से काफी कमजोर रहे हैं। इसके चलते आज कारोबार के दौरान इसके शेयरों में 6% तक की तगड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी में आज 18 जुलाई को आई गिरावट के पीछे भी सबसे बड़ी वजह एक्सिस बैंक के खराब नतीजे ही थे। एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 3.8% गिरकर 5,806 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में भी कमी आई है, जो कई एनालिस्ट्स की चिंता का मुख्य कारण बना।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक्सिस बैंक के शेयर की रेटिंग "Buy" से बदल कर "Hold" कर दी है और टारगेट प्राइस 1,400 रुपये से घटाकर 1,180 रुपये कर दिया है। JPMorgan ने भी शेयर की रेटिंग को "ओवरवेट" से "न्यूट्रल" कर उसके टारगेट प्राइस को 1,315 रुपये से घटाकर 1,265 रुपये कर दिया है।


2. क्लीन साइंस एंड टेक (Clean Science & Tech)

इसके शेयर आज करीब 9 फीसदी टूटकर 1,318 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी गिरकर 240 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। लेकिन कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में करीब 100 बेसिस प्वाइंट्स का संकुचन देखा गया।

लेकिन असल चिंता की बात ये रही कि कंपनी ने अपने EBITDA ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 15 से 18 फीसदी कर दिया है, जो पहले 18 से 20 था। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर भी अपनी कुछ आंशिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। इसने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को खराब किया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 'न्यूट्रल' की और HDFC सिक्योरिटीज ने 'Sell' की रेटिंग दी है।

3. राउट मोबाइल (Route Mobile)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32 फीसदी घटकर 53 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.8 फीसदी गिरकर करीब 1050 करोड़ रुपये रहा। तिमाही नतीजों के बाद आज कंपनी के शेयर करीब 5.9 फीसदी 958.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

4. एपीएस लिमिटेड (MPS Ltd)

जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर आज 16% तक क्रैश कर गए। कंपनी का जून तिमाही में रेवन्यू महज 2.9 फीसदी बढ़कर 186.3 करोड़ रुपये रहा, जिसने निवेशकों को निराश किया। कोर बिजनेस में सुस्ती और कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ ने बाजार की उम्मीदों को झटका दिया। हालांकि कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% बढ़कर 35 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ये मुनाफा मुख्य रूप से दूसरे स्रोतों से होने वाले आय के सहारे आया।

5. शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop)

कंपनी ने बताया कि वह अभी भी घाटे में बनी हुई है। जून तिमाही में इसे 15.74 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। लेकिन ये घाटा पिछले साल के 22.72 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है। कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो यह सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 1,161 करोड़ रुपये रहा। तिमाही नतीजों के बाद आज 18 जुलाई को कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए थे। लेकिन कारोबार के अंत में ये 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 557 रुपये के भाव पर बंद हुए।

6. न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software)

कंपनी का प्रदर्शन जून तिमाही में काफी कमजोर रहा है, जिसके चलते पिछले दो दिनों में इसके शेयरों का भाव करीब 12 फीसदी तक गिर चुका है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 54% गिरकर ₹50 करोड़ रह गया है। वहीं कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 25 फीसदी की गिरावट आई और ये 321 करोड़ करोड़ रुपये रहा। इन खराब नतीजों के चलते निवेशक इन कंपनियों के शेयरों में सतर्क बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी का शेयर 14% उछला, रेयर-अर्थ मैग्नेट को लेकर बड़े ऐलान की तैयारी, PMO ने बुलाई बैठक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 18, 2025 7:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।