Stock Crash: तीन दिन में 30% टूटा शेयर, इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, SEBI ने प्रमोटर पर लगाई पेनाल्टी

Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है। शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज 15 दिसंबर को भी कंपनी के शेयर कमजोरी के साथ खुले। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट चुके हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसे टैक्स अधिकारियों से खराब नतीजे का संकेत देने वाला कोई ऑर्डर नहीं मिला है

Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है। शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज 15 दिसंबर को भी कंपनी के शेयर कमजोरी के साथ खुले। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट चुके हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच किया गया सर्च ऑपरेशन 13 दिसंबर को देर रात खत्म हो गया। रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसे टैक्स अधिकारियों से सर्च के बाद किसी भी खराब नतीजे का संकेत देने वाला कोई कम्युनिकेशन, नोटिस या ऑर्डर नहीं मिला है। रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी कारोबारी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं और इस कार्रवाई से संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के अलावा कंपनी को एक और झटका उस समय लगा, जब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके प्रमोटर और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल जैन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।


SEBI के मुताबिक, अनिल जैन ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कुछ संस्थाओं या व्यक्तियों को अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव जानकारी दी जानकारी साझा की थी। आरोप है कि उन व्यक्तियों ने इन सूचनाओं के आधार पर रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में कारोबार किया और कथित तौर पर 12.33 लाख रुपये का गैर-कानूनी फायदा कमाया।

Refex Industries ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेबी द्वारा लगाया गया जुर्माना अनिल जैन पर उनकी व्यक्तिगत हैसियत में लगाया गया है और इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति, संचालन या कारोबारी गतिविधियों पर कोई प्रत्यक्ष असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि अनिल जैन, SEBI के इस आदेश को कानूनी रूप से चुनौती देने की तैयारी में हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि उपलब्ध कानूनी उपायों के जरिए वे अपना पक्ष मजबूती से रख पाएंगे।

शुक्रवार को Refex Industries के शेयर 19.99 फीसदी की गिरावट के साथ 254.90 रुपये पर बंद हुए थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर करीब 50 फीसदी तक टूट चुके हैं। सोमवार 15 दिसंबर को कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत से अधिक टूटकर 215.10 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर आ गए।

यह भी पढ़ें- आज 15 दिसंबर को 5 कंपनियों के लिए शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म, ₹2195 करोड़ के शेयर होने वाले हैं फ्री

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।