Get App

Stock Crash: तीन दिन में 30% टूटा शेयर, इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, SEBI ने प्रमोटर पर लगाई पेनाल्टी

Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है। शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज 15 दिसंबर को भी कंपनी के शेयर कमजोरी के साथ खुले। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट चुके हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:24 PM
Stock Crash: तीन दिन में 30% टूटा शेयर, इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा, SEBI ने प्रमोटर पर लगाई पेनाल्टी
Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसे टैक्स अधिकारियों से खराब नतीजे का संकेत देने वाला कोई ऑर्डर नहीं मिला है

Stock Crash: रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है। शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज 15 दिसंबर को भी कंपनी के शेयर कमजोरी के साथ खुले। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 30 फीसदी तक टूट चुके हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच किया गया सर्च ऑपरेशन 13 दिसंबर को देर रात खत्म हो गया। रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसे टैक्स अधिकारियों से सर्च के बाद किसी भी खराब नतीजे का संकेत देने वाला कोई कम्युनिकेशन, नोटिस या ऑर्डर नहीं मिला है। रिफेक्स इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी कारोबारी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं और इस कार्रवाई से संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

हालांकि, इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के अलावा कंपनी को एक और झटका उस समय लगा, जब मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके प्रमोटर और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल जैन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

SEBI के मुताबिक, अनिल जैन ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कुछ संस्थाओं या व्यक्तियों को अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव जानकारी दी जानकारी साझा की थी। आरोप है कि उन व्यक्तियों ने इन सूचनाओं के आधार पर रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में कारोबार किया और कथित तौर पर 12.33 लाख रुपये का गैर-कानूनी फायदा कमाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें