Syngene International Shares: बायोकॉन ग्रुप की सहयोगी कंपनी सिंजेन इंटरनेशनल के शेयरों में आज 24 अप्रैल को तगड़ी गिरावट आई। शेयर का भाव करीब 12 फीसदी तक टूटकर 661 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ बाजार के अनुमानों से कम रहा। हालांकि निवेशकों को सबसे अधिक इस बात ने परेशान किया कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के कमजोर रहने का अनुमान जताया है।
कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसके बेज बिजनेस की ग्रोथ "अर्ली टीन्स" में यानी 10-13% के आसपास रह रहने का अनुमान है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इनवेंट्री डी-स्टॉकिंग के चलते इस ग्रोथ का असर कम हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि उसका EBITDA मार्जिन के भी इस वित्त वर्ष में मौजूदा स्तरों से घटकर मिड-ट्वेंटीs यानी लगभग 25% तक रहने की उम्मीद है, क्योंकि नए प्लांट के चलते उसकी ऑपरेशन लागत इस दौरान बढ़ेगी।
हालांकि सिंजेन इंटरनेशनल ने यह भी कहा है कि उसका बायोलॉजिक्स और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कारोबार मजबूत बना रहेगा और छोटे व बड़े दोनों तरह के मॉलिक्यूल्स में पाइपलाइन मजबूत है।
सिंजेन इंटरनेशनल का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 11% बढ़कर ₹1,018 करोड़ रहा। हालांकि CNBC-TV18 के एक पोल में एनालिस्ट्स की ओर से जताए 1,066 करोड़ रुपये के अनुमानों से कम रहा। कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से बायोलॉजिक्स CDMO और पायलट प्रोजेक्ट्स के फुल प्रोग्राम में बदलने की वजह से उसे अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 343.5 करोड़ रुपये रहा, जो 350 करोड़ रुपये के अनुमान के करीब था। वहीं EBITDA मार्जिन 33.7% रहा, जो अनुमानों से थोड़ा बेहतर था, लेकिन पिछले साल के 34.5% से कम। यह गिरावट कर्मचारी लागत में बढ़ोतरी के कारण देखी गई।
एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि कंपनी का रुपया-आधारित रेवेन्यू FY26 में 15% बढ़ेगा, लेकिन मैनेजमेंट की ओर रेवेन्यू ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने के अनुमानों ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके चलते कई ब्रोक्रेज हाउस ने कंपनी के EBITDA अनुमान में कटौती की है।
फिलहाल, सिंजेन इंटरनेशनल के शेयर पर नजर रखने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे "Buy" की रेटिंग दी है। वहीं 3 ने इस शेयर को "Sell" करने की और एक एनालिस्ट्स ने "होल्ड" करने की सलाह दी है। औसत अनुमानों के मुताबिक, अगले 12 महीनों में इस स्टॉक में 25% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।