Credit Cards

मार्केट एक्सपर्ट अजय श्रीवास्तव की बैंकिंग, मल्टीप्लेक्स , रिटेल और शराब शेयरों में खरीदारी की सलाह, जानिए क्यों

अजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान मार्केट कंडीशन में कमोडिटी निवेश करने के लिए सबसे बेहतर सेगमेंट है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाजार में हमें जल्द ही एक और करेक्शन देखने को मिल सकता है.

अपडेटेड Mar 10, 2022 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
अजय श्रीवास्तव छोटे और बड़े बैंकों को सर्तक रूख बनाए रखने के समर्थक हैं। उनका कहना है कि इनका मूल्याकांन इस समय तो अच्छा नजर आ रहा है लेकिन सोच समझकर दांव लगाने की जरुरत है.

Dimensions Consulting के सीईओ अजय श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने बाजार में पिछले 2 दिन में आई रिकवरी के साथ ही इसकी आगे की दिशा पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वो बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश हैं। इसके अलावा मल्टीप्लेकस और रिटेल कंपनियां और फैशन से जुड़े शेयरों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

उनका कहना हि पिछले काफी समय से ये सेक्टर दबाव में रहे हैं। अब इस सेक्टर के स्टॉक दबाव से उबरते नजर आ सकते हैं। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि शुगर, कॉटन यार्न, कमोडिटी चाय और शराब इंडस्ट्री को आगे फायदा होता नजर आ सकता है। इनको रुपये में आई गिरावट का फायदा मिलेगा। रुपये में इस गिरावट का फायदा एक्सपोर्ट आधारित शेयरों को मिलेगा। आगे हमें एक्सपोर्ट करने वाले कंपनियों और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि मल्टीप्लेस, फैशन वेयर और रिटेल से जुड़ी कंपनियों की रेटिंग वर्तमान में काफी निम्न स्तर पर है। अब इनके री-रेटिंग का समय आ गया है। इस सेक्टर के स्टॉक्स को कोरोना के बाद होने वाली ओपनिंग का फायदा मिलेगा। रुपी डॉलर का अनुपात इस समय फार्मा कंपनी के लिए अच्छे मौके दे रहा है। इसके चलते इनके एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।


एफआईआई की बिकवाली बैंकिंग शेयरों पर बनाएगी दबाव

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में एफआईआई की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिली है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा है इतने छोटे समय में इतनी भारी बिकवाली बैंकिंग सेक्टर पर दबाव बनाएगी।

बाजार के पिछले 2 सत्रों की तेजी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि यह बाजार के लिए बड़ी राहत है। कुछ लोगों का मानना है कि एफआईआई की तरफ से बिकवाली का दबाव कुछ कम होगा। यह खबर बैंकिंग सेगमेंट के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने आगे कहा कि मार्केट काफी हद तक ओवरसोल्ड हो गया था। घरेलू बाजार में निवेश के लिए काफी कम लिक्विडिटी है कि ऐसे में यह नहीं कह सकता कि यह रैली दिनों तक के लिए है।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से खपत पर पडे़गा असर

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और घरेलू बाजार पर इसके असर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से देश के खपत पर असर पड़ेगा और अंतत: इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिखेगा। उन्होने यह भी कहा कि अगर सरकार कच्चे तेल की कीमतों को कम रखने की कोशिश करती है तो इससे खपत को बढ़ोतरी मिलेगी।

3.16674 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट ने ब्रिटिश मार्केट को छोड़ा पीछे

बाजार में इस समय है कहां है खरीदारी के मौके ? इस सवाल का जबाव देते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान मार्केट कंडीशन में कमोडिटी निवेश करने के लिए सबसे बेहतर सेगमेंट है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाजार में हमें जल्द ही एक और करेक्शन देखने को मिल सकता है। अगर किसी निवेशक ने कमोडिटी में निवेश कर रखा है तो उसको अपने निवेश में बने रहना चाहिए। आगे हमें सभी कमोडिटी कंपनियों के कैश फ्लो में मजबूती देखने को मिलेगी। ऐसे में बिकवाली करने की कोई जरुरत नहीं है।

अजय श्रीवास्तव छोटे और बड़े बैंकों को सर्तक रूख बनाए रखने के समर्थक हैं। उनका कहना है कि इनका मूल्याकांन इस समय तो अच्छा नजर आ रहा है लेकिन सोच समझकर दांव लगाने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर इस समय काफी ओरवसोल्ड है। खासकर बड़े बैंक लेकिन बैंकों में निवेश करते समय काफी सर्तक रहने की जरुरत है लेकिन छोटे बैंक निवेश के जरिए से अच्छे नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।