Get App

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को ONGC से ₹200 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 13.51% चढ़ा है। जानिए ऑर्डर, तिमाही नतीजों और बिजनेस का पूरा हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:41 PM
Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
कोचीन शिपयार्ड का शेयर बुधवार को NSE पर 3.48% बढ़कर ₹1,885 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने बुधवार, 17 सितंबर को बताया कि उसने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ONGC की एक जैक-अप रिग की ड्राई डॉकिंग और बड़े रिपेयर किए जाएंगे। इस ऑर्डर की वैल्यू करीब ₹200 करोड़ है और इसे 12 महीने में पूरा किया जाना है।

कंपनी ने साफ किया है कि यह प्रोजेक्ट रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शंस के दायरे में नहीं आता और इसकी किसी प्रमोटर ग्रुप कंपनी का ONGC से कोई संबंध या हित नहीं है।

कोचीन शिपयार्ड के तिमाही नतीजे

कोचीन शिपयार्ड ने 12 अगस्त को CSL ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आघार 7.9% बढ़कर ₹187.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹174 करोड़ था। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और भी ज्यादा रही। रेवेन्यू 38.5% उछलकर ₹1,068 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में यह ₹771.5 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें