Stock in Focus: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। पिछले काफी समय से दोनों कंपनियों के स्टॉक पर दबाव दिख रहा है। स्टॉक 1 साल में 61% तक टूट चुका है। ऐसे में नए ऑर्डर से दोनों कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के नए ऑर्डर और शेयरों का पूरा हाल।
GPT Infraprojects Ltd को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से ₹199.17 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को राप्ती नदी पर बनने वाले दो बड़े पुलों के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) चुना गया है। इस प्रोजेक्ट में ब्रिज नंबर 247 और 287 का सब-स्ट्रक्चर निर्माण और सुपर-स्ट्रक्चर फैब्रिकेशन शामिल है। दोनों पुल डबल-लाइन ट्रैफिक के लिए होंगे और RDSO के 25-टन एक्सल लोडिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाए जाएंगे।
कंपनी का इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट इस समय उसका सबसे मजबूत बिजनेस है। सितंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू का 91% इसी सेगमेंट से आया, जो ₹243.7 करोड़ रहा। यह मजबूत एग्जीक्यूशन और बेहतर मार्जिन को दिखाता है, जो मैनेजमेंट के तय EBITDA टारगेट से भी ऊपर रहा है।
GPT के चेयरमैन डॉ. ओम तांतिया ने कहा कि कंपनी की परफॉर्मेंस लगातार टारगेट के हिसाब से बनी हुई है। मजबूत कैश फ्लो और हेल्दी मार्जिन के दम पर उन्हें पूरे साल 20% से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि नए प्रोजेक्ट्स कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेंगे।
GPT Infraprojects का स्टॉक मंगलवार को NSE पर 1.3% की गिरावट के साथ ₹105 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में 26.13% और 1 साल में करीब 30% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.33 हजार करोड़ रुपये है।
SEPC Ltd ने बताया कि उसकी Furlong के साथ जॉइंट वेंचर को पटना के बीहटा एयरपोर्ट पर एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए ₹86 करोड़ का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट JSC IA Vozrozhdenie India Private Ltd ने दिया है और इसमें नए सिविल एन्क्लेव के विकास का काम शामिल है।
इस प्रोजेक्ट के तहत नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग, यूटिलिटी बिल्डिंग और उससे जुड़ी अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल वर्क, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम और सिक्योरिटी सिस्टम की इंस्टॉलेशन भी इस दायरे में शामिल है।
SEPC के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटरमणि जैगणेश ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कंपनी की एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में मौजूदगी को और मजबूत करेगा और हाई-स्केल EPC प्रोजेक्ट्स की ग्रोथ स्ट्रैटेजी के मुताबिक है।
SEPC Ltd स्टॉक मंगलवार को BSE पर 0.56% की बढ़त के साथ ₹8.97 पर बंद हुआ। स्टॉक 6 महीने में 34.09% और 1 साल में 61.75% टूटा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.60 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।