Get App

Stock in Foucs: जल्द ही नया हाई छु सकता है नाल्को, जानिए IREDA के शेयर में क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटजी

अमित सेठ ने कहा कि शेयर ने 3-4 दिन पहले अपने 52 वीक हाई लगाया था। स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में भारी गिरावट के बीच भी शेयर ज्यादा नहीं टूटा है और यह अपने एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा था। 2-3 दिनों से इस स्टॉक में पुलबैक देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 12:33 PM
Stock in Foucs: जल्द ही नया हाई छु सकता है नाल्को, जानिए IREDA के शेयर में क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटजी
अमित सेठ ने कहा कि शेयर ने 3-4 दिन पहले अपने 52 वीक हाई लगाया था। स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है।

IREDA Share News: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो शेयर में लगातार डाउनसाइड देखने को मिला है। हालांकि 1 साल के चार्ट पर कंपनी ने पॉजिटिव रिटर्न दिए है। 27 नवंबर को इन शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस स्टॉक में क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि शेयर में अच्छा खासा दबाव देखने को मिला है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर में लोअर लो लोअर हाई बने है। लेकिन स्टॉक अपने सपोर्ट स्तर के आसपास है। हाल ही में इसने अपने 200 DMA को रीगेन किया है।

अमित सेठ ने आगे कहा कि जिस तरह से शेयर में प्राइस पैटर्न बने है और इसमें RSI का डायवर्जन दिख रहा है। उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्टॉक में उछाल आ सकता है। हालांकि स्टॉक जब 208 रुपये के लेवल को पार करेगा तब इसमें अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा। लिहाजा स्टॉक में मौजूदा निवेशकों को बने रहने की सलाह होगी। अमित सेठ ने कहा कि 183 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। शेयर 205-208 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

जल्द ही नया हाई छु सकता है नाल्को

नाल्को के शेयर पर बात करते हुए अमित सेठ ने कहा कि शेयर ने 3-4 दिन पहले अपने 52 वीक हाई लगाया था। स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार में भारी गिरावट के बीच भी शेयर ज्यादा नहीं टूटा है और यह अपने एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा था। 2-3 दिनों से इस स्टॉक में पुलबैक देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें