IREDA Share News: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के पिछले 6 महीने का चार्ट देखें तो शेयर में लगातार डाउनसाइड देखने को मिला है। हालांकि 1 साल के चार्ट पर कंपनी ने पॉजिटिव रिटर्न दिए है। 27 नवंबर को इन शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस स्टॉक में क्या निवेश रणनीति बनानी चाहिए? इस पर बात करते हुए Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि शेयर में अच्छा खासा दबाव देखने को मिला है। टेक्निकल चार्ट पर शेयर में लोअर लो लोअर हाई बने है। लेकिन स्टॉक अपने सपोर्ट स्तर के आसपास है। हाल ही में इसने अपने 200 DMA को रीगेन किया है।