Credit Cards

Siemens Share price: Q4 नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख, ब्रोकरेज को है 22% अपसाइड उम्मीद, जानिए कहां तक जाएंगे भाव

Siemens Share price: Q4 में कंपनी का मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने भी नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है जो कि स्टॉक के मौजूदा भाव से 22 फीसदी की अपसाइड दिखाता है

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में एग्जीक्युशन बेहतर रहा है

Siemens Share price: 27 नवंबर को सीमेंस (Siemens)का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। दरअसल, स्टॉक में आई तेजी चौथी तिमाही  के नतीजों के बाद देखी गई। Q4 में कंपनी का मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने भी नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है जो कि स्टॉक के मौजूदा भाव से 22 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में एग्जीक्युशन बेहतर रहा है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक पर neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

सुबह 10.30 बजे के आसपास एनएसई पर सीमेंस का शेयर 238.65 रुपये यानी 3.30 फीसदी की बढ़त के साथ 7481 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 7,622.95 रुपये पर है जबकि डे लो 7,374.05 रुपये पर है।

बता दें कि सितंबर तिमाही में सीमेंस का मार्जिन, EBITDA और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे है। हालांकि सीमेंस का रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा कम रहा है। सितंबर तिमाही में सीमेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 45.4 फीसदी उछलकर 830.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में 11 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 6,461.1 करोड़ रुपये पर रही है।


सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन करीब 2.5% उछलकर 14.5% हुआ है। वहीं EBITDA भी 34 फीसदी बढ़कर 938.1 करोड़ रुपये पर रही है।

Q4 में कंपनी के एनर्जी, मोबिलिटी में अनुमान से बेहतर ग्रोथ रहा है। स्मार्ट इंफ्रा, डिजिटल में अनुमान से कम ग्रोथ रहा। मैनेजमेंट का कहना है कि एनर्जी कारोबार का डीमर्जर पूरा करने पर फोकस है।

एंटीक ने क्यों पसंद आया शेयर

ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 8,856 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Q4 में शानदार प्रदर्शन किया है। चौथी तिमाही में कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक रही है। कंपनी ने Q4 में मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट्स में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। उसकी इनकम में 34% का इजाफा हुआ, और EBITDA में 36% की बढ़ोतरी हुई। Loco के अलावा ऑर्डरबुक में मजबूती रही है। छोटी से मध्यम अवधि में आय को लेकर बेहतर विजिबिलिटी है।

वहीं दूसरे ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक पर neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

कैसा रहा स्टॉक का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 100 फीसदी का उछाल आया है, जिससे निवेशकों की पूंजी करीब दोगुनी हो गई है। इसकी तुलना में निफ्टी 50 ने 12 महीने में करीब 22 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। वहीं 2024 में अब तक शेयर ने 83.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल में इसमें 252.96 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

Stock To Buy: इन फार्मा शेयरों में लगाए पैसा, मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आज इन शेयरों पर भी दिखेगा एक्शन

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।