Stock To Buy:बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24200 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।
आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे
अनुज सिंघल ने कहा कि कल का प्राइस एक्शन अच्छा रहा। करीब 4 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिली है। दिसंबर में अब तक 63% रोलओवर हुआ। दो दिनों की शॉर्टकवरिंग के बाद वायदा में लॉन्ग बने। लिहाजा इस स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है।
इस फार्मा स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में दिख रहा है। लंबे समय बाद शेयर वायदा बैन से बाहर निकला। 20, 50 के बाद 100 DMA भी पार हुआ। पिछले दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी की है। वायदा में तीन दिनों से शॉर्ट कवरिंग दिख रही है।
फोकस में अरविंदो फार्मा (GREEN)
Goldman Sachs ने शेयर पर बुलिश नजरिया रखा है और खरीदारी के साथ स्टॉक के लिए 1525 रुपये का टारगेट भी दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्थकेयर कॉर्प डे पर मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री है। अमेरिकी कारोबार में अच्छी ग्रोथ है। यूरोप में सप्लाई बढ़ी, ग्रोथ और मार्जिन बेहतर है। अगले साल 3 बायोसिमिलर प्रोडक्ट लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसके चलते यह शेयर पॉ़जिटिव नजर आ रहा है।
Q4 में सीमेंस का मार्जिन, EBITDA और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे है। हालांकि सीमेंस का रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा कम रहा है। लेकिन मुनाफे में अनुमान से ज्यादा 45 परसेंट बढ़ा है। आय में 11 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन करीब ढाई परसेंट उछलकर साढ़े 14% हुआ है। कंपनी ने एनर्जी, मोबिलिटी में अनुमान से बेहतर ग्रोथ रहा है। स्मार्ट इंफ्रा, डिजिटल में अनुमान से कम ग्रोथ रहा। मैनेजमेंट का कहना है कि एनर्जी कारोबार का डीमर्जर पूरा करने पर फोकस है। अनुज इस शेयर पर बुलिश नजरिया रखें हुए है।
मॉर्गन स्टैनली की आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 3336 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए EV SUVs की प्राइसिंग बेस्ट सेलिंग प्रीमियम ICE मॉडल जैसी है। BE 6e और XEV 9e की कामयाबी से CAFE 3 नियम पूरा करने में मदद मिलेगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।