Stock in Focus: सरकारी खनन कंपनी NMDC Limited ने 22 अक्टूबर 2025 से लौह अयस्क (Iron Ore) की कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी के मुताबिक, बायला लंप (65.5%, 10-40 मिमी) की नई कीमत ₹₹ 6,100 से घटाकर ₹5,550 प्रति टन और बायला फाइन्स (64%, -10 मिमी) की कीमत ₹5,250 से घटाकर ₹4,750 प्रति टन तय की गई है।
NMDC ने बताया कि ये कीमतें Free on Rail (FOR) आधार पर हैं। इनमें रॉयल्टी, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) और नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) के चार्ज शामिल हैं। इन कीमतों में सेस, फॉरेस्ट परमिट फीस, ट्रांजिट फीस, जीएसटी, पर्यावरण सेस और अन्य टैक्स शामिल नहीं हैं।
उत्पादन और बिक्री में बढ़ोतरी
सितंबर महीने में NMDC का कुल लौह अयस्क उत्पादन 23.4% बढ़कर 3.75 मिलियन टन पहुंच गया। वहीं, बिक्री में भी 9.6% की बढ़ोतरी हुई।
वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी का कुल उत्पादन 22.20 मिलियन टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 17.47 मिलियन टन था। इसी दौरान बिक्री 19.80 मिलियन टन से बढ़कर 22.25 मिलियन टन हो गई।
NMDC का शेयर 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 0.6% बढ़कर ₹75.61 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक ने 11.37% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के स्टॉक में करीब 14.7% की बढ़त दर्ज की गई है। इसका 52 वीक का हाई 82.83 रुपये और लो लेवल 59.53 रुपये है।
NMDC Limited भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है। यह मुख्य रूप से लौह अयस्क (Iron Ore) की खोज, उत्पादन और बिक्री का काम करती है। इसका संचालन छत्तीसगढ़, कर्नाटक और झारखंड जैसे कई राज्यों में होता है।
कंपनी लौह अयस्क के साथ-साथ मैंगनीज, हीरा और अन्य खनिजों के खनन में भी सक्रिय है। भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी होने के नाते NMDC देश के स्टील उद्योग की सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और देश की खनन अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।