Stock Makets: जेन स्ट्रीट SEBI के ऑर्डर को चैलेंज है तो क्या उसे राहत मिल सकती है?

लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन स्ट्रीट को तुरंत किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद कम है। उनका कहना है कि चूंकि SEBI ने Jane Street के खिलाफ अंतरिम आदेश दिया है, जिससे सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल (SAT) सेबी को तय समय में फाइनल ऑर्डर देने का आदेश दे सकती है

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
सेबी ने 3 जुलाई को दिए अपने आदेश में न सिर्फ जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर रोक लगा दी बल्कि उसने गलत तरीके से कमाई गए पैसे में से 4,843 रुपये जब्त करने का भी आदेश दिया।

अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने सेबी के अंतरिम ऑर्डर को चैलेंज करने का मन बनाया है। सेबी ने 3 जुलाई को अपने अंतरिम आदेश में जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर बैन लगा दिया था। इसका मतलब है कि ये कंपनियां इंडियन स्टॉक मार्केट्स में किसी तरही की ट्रेडिंग नहीं कर सकती। इस बीच, सेबी ने जेन स्ट्रीट की व्यापक जांच शुरू कर दी है। रेगुलेटर यह पता लगा रहा है कि जेन स्ट्रीट ने इंडियन मार्केट्स में प्रॉफिट कमाने के लिए किस-किस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया। सवाल है कि अगर जेन स्ट्रीट सेबी के ऑर्डर को चैलेंज करती है तो उसे राहत मिलने की कितनी संभावना है?

तुरंत राहत मिलने की उम्मीद ना के बराबर

लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन स्ट्रीट को तुरंत किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद कम है। उनका कहना है कि चूंकि SEBI ने Jane Street के खिलाफ अंतरिम आदेश दिया है, जिससे सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल (SAT) सेबी को तय समय में फाइनल ऑर्डर देने का आदेश दे सकती है। इस बात की कम उम्मीद है कि SAT सेबी के अंतरिम आदेश पर किसी तरह की रोक लगाएगी। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि सैट अपीलीय ट्राइब्यूनल है जिसमें सेबी के आदेश के खिलाफ अपील की जा सकती है।

SAT निश्चित समय में फाइल ऑर्डर देने का निर्देश दे सकती है


ज्यूरिस कॉर्प एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर्स के को-फाउंडर जयेश एच ने कहा कि अपील पर सबसे पहले सेबी को यह निर्देश आ सकता है कि उसे इस मामले को एक निश्चित समय में खत्म करना होगा। इसका मतलब है कि उसे इस मामले में निश्चित समय में फाइनल ऑर्डर देना होगा। उन्होंने कहा, "इस बात की संभावना बहुत कम है कि सेबी के आदेश को पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट तक ने यह माना है कि सेबी के पास अंतरिम आदेश देने का अधिकार है।"

यह भी पढ़ें: Jane Street ने भारत को बनाया नोट छापने की मशीन, 2 साल तक छापता रही नोट

जेन स्ट्रीट ने इंडिया में करीब दो साल में की भारी कमाई

सेबी ने 3 जुलाई को दिए अपने आदेश में न सिर्फ जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों पर रोक लगा दी बल्कि उसने गलत तरीके से कमाई गए पैसे में से 4,843 रुपये जब्त करने का भी आदेश दिया। सेबी का मानना है कि जेन स्ट्रीट ने मार्केट में मैनिपुलेशन के जरिए यह कमाई की है। उसने कथित रूप से ऑप्शंस की कीमतों को प्रभावित करने के लिए कैश और फ्यूचर्स दोनों में ट्रेड्स किए। सेबी का मानना है कि जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच जेन स्ट्रीट ने इंडिया में 36,671 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Jul 10, 2025 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।