बाजार में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स 960 अंकों की गिरावट के साथ 76,438.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 23300 के नीचे फिसला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में IGL, MGL, GUJ GAS
अनुज सिंघल ने कहा कि फोकस में IGL, MGL, GUJ GAS पर रखें। APM गैस कीमतों में सरकार ने 4% की बढ़ोतरी की। गैस कीमतें $6.50/mmBtu से बढ़कर $6.75/mmBtu हुई । 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक की अवधि के लिए कीमतें बढ़ाई है। अप्रैल 2023 के बाद पहली बार APM गैस प्राइस में बढ़ोतरी हुई। किरीट पारिख पैनल की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ोतरी की है। 2 साल बाद कीमतें 4% बढ़ाने का प्रावधान किया है। किरीट पारिख पैनल की सिफारिशें अप्रैल 2023 में लागू हुईं थी।
NCC को मार्च में 5,773 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है । FY25 में `26900 Cr के ऑर्डर इनफ्लो का अनुमान है। FY25 में `20,000-22,000 Cr के गाइडेंस ज्यादा ऑर्डर इनफ्लो संभव है।
अनुज सिंघल ने कहा कि भारती एयरटेल के शेयर में शानदार मोमेंटम नजर आ रहा है। नए शिखर पर भाव पहुंचे है । भारती एयरटेल का शेयर 6 महीने के चैनल से ब्रेकआउट मिला है। कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। 4 दिनों से वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप या शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
अनुज सिंघल ने कहा कि तेल-गैस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिली। सरकार ने नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए। कच्चे तेल के भाव भी 74 डॉलर के करीब पहुंचा। चार्ट पर शेयर बेहद मजबूत हुआ। 100 WMA और 20 WMA पार हुआ। शुक्रवार को दोगुने से ज्यादा का डिलिविरी वॉल्यूम रहा। वायदा में लॉन्ग बने।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।