Get App

Stock Market: 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद, अच्छे क्वालिटी शेयरों में करें निवेश

मेहरबून ईरानी ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस- MUFG डील बेहद अहम है। यह डील पूरे एनबीएफसी सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगी। फाइनेंशियल सर्विसेस, एनबीएफसी, बैंकिंग स्पेस काफी अच्छा है। बैंक शेयरों में पब्लिक सेक्टर बैंक शेयर बीते 1 सालों से काफी पसंद आए है। रेट कट के बाद से प्राइवेट सेक्टर बैंक भी पसंद आ रहे है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 9:29 AM
Stock Market: 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद, अच्छे क्वालिटी शेयरों में करें निवेश
2025 में ब्रॉडर मार्केट ऑल टाइम हाई से 2 फीसदी नीचे है। लेकिन लोगों ने इस गिरावट को बड़ा बना दिया है। 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस- MUFG डील बेहद अहम है। यह डील पूरे एनबीएफसी सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगी। फाइनेंशियल सर्विसेस, एनबीएफसी, बैंकिंग स्पेस काफी अच्छा है। बैंक शेयरों में पब्लिक सेक्टर बैंक शेयर बीते 1 सालों से काफी पसंद आए है। रेट कट के बाद से प्राइवेट सेक्टर बैंक भी पसंद आ रहे है। हालांकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में अभी थोड़ा कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन यह काफी अच्छे लग रहे है। वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक में इनकम बढ़ सकता है।

एनबीएफसी में चोलामंडलम फाइनेंस का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं एमएंडएम के शेयर में भी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने माइक्रो फाइनेंस स्पेस से दूर रहने की सलाह दी है।

2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद

2026 ब्रॉडर मार्केट के लिहाज से कैसा रह सकता है?इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में ब्रॉडर मार्केट ऑल टाइम हाई से 2 फीसदी नीचे है। लेकिन लोगों ने इस गिरावट को बड़ा बना दिया है। 2026 में ब्रॉडर मार्केट में फिर से तेजी की ही उम्मीद है। बाजार सेटीमेंट में जब भी रिवाइवल आएगा ब्रॉडर मार्केट बेहतर परफॉर्म करेगा। मेरा मानना है कि साइड मार्केट में मौके तलाश कीजिए और बेहतर स्टॉक को लेकर बैठ जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें