Stock Market Closing Bell: बुल-बेयर के भिड़ंत में निवेशकों ने कमाए ₹4 लाख करोड़, Sensex-Nifty में शानदार रिकवरी

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में काफी गिरावट आ गई थी। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं था। हालांकि फिर धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और दिन के आखिरी में शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 277.98 प्वाइंट्स यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 71833.17 और निफ्टी 96.80 प्वाइंट्स यानी 0.45% की तेजी के साथ 21840.05 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में काफी गिरावट आ गई थी। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं था। हालांकि फिर धीरे-धीरे मार्केट ने रफ्तार पकड़ी और दिन के आखिरी में शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्केट की इस तेज रिकवरी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी कि निवेशकों की पूंजी 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो इंट्रा-डे में सेंसेक्स 70800 के करीब आ गया था जबकि निफ्टी 21550 के नीचे तक आ गया था। हालांकि फिर रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में सेंसेक्स 277.98 प्वाइंट्स यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 71833.17 और निफ्टी 96.80 प्वाइंट्स यानी 0.45% की तेजी के साथ 21840.05 पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी के सिर्फ आईटी और फार्मा शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Sensex-Nifty रिकवर होकर ग्रीन जोन में बंद, लेकिन इस कारण IT और Pharma Stocks ने नहीं लौटी खरीदारी


निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपये

एक कारोबारी दिन पहले यानी 13 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,80,75,872.35 करोड़ रुपये था। आज यानी 14 फरवरी 2024 को यह बढ़कर 3,84,85,504.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज करीब 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। मार्केट ने आज शानदार रिकवरी की है। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई थी और अब मार्केट बंद होने पर उनकी पूंजी 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।

Adani Enterprises के कारोबार पर फिदा जेफरीज

Sensex के 27 शेयर आज ग्रीन

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 27 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। मार्केट जब खुला था तो कोई भी शेयर ग्रीन नहीं था। इसके बाद रिकवरी हुई तो सबसे अधिक तेजी आज एमएंडएम, नेस्ले और एलएंडटी में रही। वहीं दूसरी तरफ एचसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा में आखिरी तक रिकवरी नहीं हो पाई और गिरावट के साथ बंद हुए हैं। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

224 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3938 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1162 में तेजी रही, 841 में गिरावट और 1935 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 224 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 41 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 7 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 4 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।