Credit Cards

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 123 अंक गिरा; निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये डूबे

Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 10 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 123 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 17,843 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आज खासतौर से गिरावट देखने को मिली। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 24 हजार करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:36 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 268.12 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 10 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 123 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 17,843 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों हरे निशान में बंद हुए। खासतौर से स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो रियल्टी, हेल्थकेयर, मीडिया, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आज तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएफसीजी और आईटी शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 24 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 123.52 अंक या 0.20% गिरकर होकर 60,682.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 49.85 अंक या 0.28% फिसलकर 17,843.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 24 हजार करोड़ का नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 10 फरवरी को घटकर 268.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 9 फरवरी को 268.36 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 24 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 24 हजार करोड़ की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 1.74 फीसदी तेजी देखने को मिली। इसके बाद लर्सन एंड टुब्रो (L&T), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 0.37% से लेकर 0.62% की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Hero Motocorp का शेयर दौड़ लगाने के लिए तैयार, ब्रोकरेज फर्म्स को क्यों दिख रही 20% अपसाइड?

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के आज 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 2.73% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा टाटा स्टील (Tata Steel), आईटीसी (ITC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर भी आज 0.78 फीसदी से लेकर 2.20 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

1,874 शेयर बढ़त के साथ हुए बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,609 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,874 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,585 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 150 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।