Hero Motocorp Share Price : कम वैल्यूएशन मल्टीपल और दिसंबर तिमाही के दौरान अनुमान से बेहतर मार्जिन के चलते एनालिस्ट्स हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को लेकर खासे जोश में हैं। उन्हें इस दोपहिया वाहन कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की अपसाइड नजर आती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि ग्रामीण डिमांड में बढ़ोतरी और कंपनी के नए विशेषकर प्रीमियम मॉडल्स के आने का शेयर के प्रदर्शन पर खासा असर दिखाई देगा। जेफ्रीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि स्टॉक वित्त वर्ष 24 के अनुमानित एस्टीमेंट की तुलना में 13 गुनी “आकर्षक” वैल्यूशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका लॉन्ग टर्म एवरेज 16 गुना रहा है।
ब्रोकरेज फर्म्स ने दिया कितना टारगेट
जेफ्रीज (Jefferies) के एनालिस्ट्स ने 3,200 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक के लिए खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज वित्त वर्ष 22-25 के दौरान ईपीएस में 90 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। साथ ही 3-5 फीसदी डिविडेंड यील्ड की उम्मीद है।
एलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) ने शेयर के लिए 3,137 रुपये (19 फीसदी अपसाइड) का टारगेट तय किया है, जो वित्त वर्ष 25 की अनुमानित अर्निंग पर 16 गुना है। दिसंबर तिमाही के बाद आई ब्रोकरेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के प्रीमियम मॉडल्स की डिमांड बढ़ रही है।
उधर, यस सिक्योरिटीज ने स्टॉक के लिए 3,102 रुपये (18.6 फीसदी अपसाइड) का टारगेट दिया है।
प्रति व्हीकल ग्रॉस मार्जिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, लेकिन ऊंची कॉस्ट विशेष नए मॉडल्स के प्रमोशन के आदि के लिए लाभ खासा सीमित हो गया है। प्रति वाहन ग्रॉस प्रॉफिट 19,800 रुपये प्रति यूनिट हो गया और एबिटडा प्रति वाहन 7,450 रुपये प्रति यूनिट रहा।
एनालिस्ट्स के मुताबिक, ईवी लॉन्चेज से मार्जिन पर दबाव बढ़ रहा है।
एलारा की रिपोर्ट में कहा गया, “जहां ग्रॉस मार्जिन तिमाही आधार पर 260 बीपीएस बढ़ गया है, वहीं ऊंची एम्प्लॉयी और अन्य खर्चों की भरपाई से ज्यादा है। वहीं, अन्य खर्च-बिक्री रेश्यो 170 बीपीएस बढ़कर 12.3 फीसदी हो गया, जिसमें ईवी के लॉन्च से जुड़े खर्च शामिल हैं।”
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।