Why Stock Market Crashed Today: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद आज मार्केट में गोता लगाना शुरू किया तो यह संभल नहीं पाया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों ही एक फीसदी से अधिक टूट गए। आज RBI ने इस वित्त वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति पेश की, जो मार्केट को पॉजिटिव सपोर्ट नहीं दे पाया। पीएसयू बैंक शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी यह नहीं संभला। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 72450 और निफ्टी 22 हजार के पार चला गया था लेकिन बिकवाली के दबाव में इंट्रा-डे में सेंसेक्स 71250 और निफ्टी 21700 के नीचे तक आ गया था।
इंट्रा-डे में सेंसेक्स 72473.42 की ऊंचाई तक पहुंचा था। इस ऊंचाई से यह 1242.8 प्वाइंट्स का गोता लगाकर 71230.62 पर आ गया था। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 22011.05 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन इस ऊंचाई से यह 345.75 प्वाइंट्स टूटकर 21665.3 तक फिसल गया था। दिन के आखिरी में निफ्टी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 21717.95 और सेंसेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 71428.43 पर बंद हुआ है। यहां मार्केट में गिरावट की अहम वजहों के बारे में बताया जा रहा है।
हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली
सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे अधिक वेटेज HDFC Bank पर है और यह करीब 2 फीसदी टूट गया। इसने बेंचमार्क इंडेक्सों पर काफी दबाव बनाया। इसके अलावा कुछ और प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बिकवाली का काफी दबाव रहा। सेंसेक्स के टॉप 6 लूजर्स में तो चार प्राइवेट बैंकों के शेयर हैं।
Sensex-Nifty के अधिकतर शेयरों में बिकवाली
सेंसेक्स के आज सिर्फ 8 शेयर ग्रीन जोन में हैं जबकि निफ्टी 50 पर सिर्फ 15 शेयर ही ग्रीन जोन में हैं यानी कि अधिकतर शेयर में बिकवाली का दबाव ही है। इस कारण ओवरऑल इंडेक्स पर दबाव दिखा।
FMCG समेत इन सेक्टर्स से नहीं मिला सपोर्ट
आज मार्केट को अधिकतर सेक्टर्स से सपोर्ट नहीं मिल पाया। सबसे अधिक दबाव FMCG सेक्टर ने बनाया FMCG सेक्टर की आईटीसी तो सेंसेक्स पर टॉप लूजर है तो निफ्टी पर ब्रिटानिया टॉप लूजर है। इसके अलावा बाकी सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने मार्केट पर अच्छा-खासा दबाव बनाया। एक कारोबारी दिन पहले FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की यानी कि नेट सेलर्स रहे। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 7 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 1691.02 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री। FIIs इस पूरे महीने अब तक 2,888.51 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री कर चुके हैं।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की बात करें तो 7 फरवरी को उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की लेकिन गैप काफी कम रहा। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक DIIs ने 7 फरवरी को 327.73 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। हालांकि इस पूरे महीने की बात करें तो उन्होंने 3,570.96 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की।