Stock Market: इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम, हुंडई मोटर में यूबीएस बुलिश, मुथूट फाइनेंस, एस्ट्रल में भी दिखेगा एक्शन

Stock Market: इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। जैफरीज की शेयर पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जेफरीज ना केवल MFSL पर बुलिश है बल्कि इसने इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1830 रुपये कर दिया है। मैनेजमेंट को Fy26 में मार्जिन और Ape ग्रोथ के Mid-Teen में रहने की उम्मीद है। VNB अनुमान 2% बढ़ाया

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिला। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिला।

Stock Market:बाजार में शुरुआती तेजी नहीं टिकी । निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 24700 के करीब कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में MFSL (GREEN)

इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। जैफरीज की शेयर पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जेफरीज ना केवल MFSL पर बुलिश है बल्कि इसने इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1830 रुपये कर दिया है। मैनेजमेंट को Fy26 में मार्जिन और Ape ग्रोथ के Mid-Teen में रहने की उम्मीद है। VNB अनुमान 2% बढ़ाया । बैंका नॉर्म्स एंड इंश्योरेंस एक्ट में बदलाव पॉजिटिव रहा। Axis-Max Life में रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर रहा। जेफरीज ने इसे सेक्टर के टॉप पिक्स में शामिल किया है।


फोकस में इंडिगो ( Neutral)

मौजूदा गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी में करें। सबसे बेहतरीन ग्लोबल एविएशन कंपनियों में से एक है। भारत में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ते रहने की उम्मीद है। लोग अब एयर इंडिया की फ्लाइट लेने में हिचकिचाएंगे।

फोकस में Hyundai Motor (GREEN)

शेयर पर UBS का बुलिश नजरिया है। खरीदारी के राय के साथ कवरेज शुरू की है और टार्गेट 2350 रुपये पर है। क्षमता विस्तार से कंपनी को फायदा होगा। HMIL भारत में Premiumisation को आगे बढ़ा रही है। ऑपरेटिंग लेवरेज और एक्सपोर्ट्स से मार्जिन सबसे अच्छे है। ऑपरेटिंग लेवरेज में और सुधार से FY26-28 में 16% EBITDA CAGR संभव है। मुनाफे के लिए क्रेटा पर बहुत ज्यादा निर्भरता अहम रिस्क में शामिल है।

ASTRAL

शेयर बेहद अच्छे मोमेंटम में है। लगातार 5वें हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल रहा है । करीब एक साल का चैनल पार हुआ। शुक्रवार को करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

MUTHOOT FINANCE

शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिला। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिला। 5 साल के राइजिंग चैनल से ब्रेकआउट मिला। पिछले कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। सोने के बढ़ते दाम कंपनी के लिए पॉजिटिव है। शेयर नए शिखर के जोन में है। कई दिनों की शॉर्ट कवरिंग के बाद वायदा में लॉन्ग बने।

Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए 24,850-24,950 एक अहम रजिस्टेंस जोन, बाजार में चुनिंदा थीम्स पर फोकस होगी बेहतर रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।