Get App

Stock Market: इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम, हुंडई मोटर में यूबीएस बुलिश, मुथूट फाइनेंस, एस्ट्रल में भी दिखेगा एक्शन

Stock Market: इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। जैफरीज की शेयर पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जेफरीज ना केवल MFSL पर बुलिश है बल्कि इसने इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1830 रुपये कर दिया है। मैनेजमेंट को Fy26 में मार्जिन और Ape ग्रोथ के Mid-Teen में रहने की उम्मीद है। VNB अनुमान 2% बढ़ाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:34 AM
Stock Market: इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम, हुंडई मोटर में यूबीएस बुलिश, मुथूट फाइनेंस, एस्ट्रल में भी दिखेगा एक्शन
शेयर में शानदार मोमेंटम देखने को मिला। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिला।

Stock Market:बाजार में शुरुआती तेजी नहीं टिकी । निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 24700 के करीब कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में MFSL (GREEN)

इंश्योरेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। जैफरीज की शेयर पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जेफरीज ना केवल MFSL पर बुलिश है बल्कि इसने इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1830 रुपये कर दिया है। मैनेजमेंट को Fy26 में मार्जिन और Ape ग्रोथ के Mid-Teen में रहने की उम्मीद है। VNB अनुमान 2% बढ़ाया । बैंका नॉर्म्स एंड इंश्योरेंस एक्ट में बदलाव पॉजिटिव रहा। Axis-Max Life में रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर रहा। जेफरीज ने इसे सेक्टर के टॉप पिक्स में शामिल किया है।

फोकस में इंडिगो ( Neutral)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें