आज बुधवार, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी है। लिहाजा ट्रेडर्स BSE और NSE पर शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकेंगे। शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार के अलवा कुछ सार्वजनिक अवकाशों पर भी बंद रहते हैं, जिनमें से एक गांधी जयंती भी है। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, 2 अक्टूबर को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, NDS-RST, ट्राइ पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है।