Stock Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 29 मार्च 2024 को ट्रेडिंग नहीं होगी। गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद हैं। इक्विटी के साथ ही इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स का बाजार भी बंद रहेगा। साथ ही सिक्योरिटीज को उधार देना और लेना भी शुक्रवार को नहीं होगा। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार की छुट्टी की वजह से शेयर बाजार अब नए सोमवार 1 अप्रैल को खुलेंगे। 1 अप्रैल से देश में नया वित्त वर्ष 2024-25 लागू हो जाएगा।