Stock Market Holiday: 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 नवंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार 20 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।