Get App

Stock Market Holiday: बुधवार 20 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां जानें कारण

Stock Market Holiday: 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 नवंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार 20 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 5:21 PM
Stock Market Holiday: बुधवार 20 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां जानें कारण
Stock Market Holiday: 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा।

Stock Market Holiday: 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद रहने वाला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 8 नवंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार 20 नवंबर 2024 को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

15 और 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक

इसके अलावा शेयर बाजार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहने वाला है। इस तरह नवंबर महीने में यह तीसरा अवकाश होगा, इससे पहले 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर भी बाजार बंद रहा था। इस साल की शुरुआत में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर भी शेयर बाजार में अवकाश घोषित किया गया था, और 20 मई को लोकसभा चुनाव के चलते भी बाजार बंद रहे थे। दिसंबर में भी शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बंद रहेगा।

नवंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टियों की लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें