
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चुनाव प्रचार के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाज़ी भी लगातार तेज हो रही है। शुक्रवार (31 अक्टूबर) को RJD सांसद मीसा भारती ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान NDA के घोषणा पत्र पर तीखा हमला बोला। उन्होंने NDA द्वारा 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा, कहां से दोगे 1 करोड़ नौकरी? पैसा कहां से आएगा? किसके बाप के घर से लाओगे?"
10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और हमने दिया - मीसा भारती
मीसा भारती ने दावा किया कि हमने नौकरी देने का वादा किया था, तो उसे पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा, "हमने कहा था कि 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और हमने देकर दिखा दिया। बाप के घर से पैसा लाकर दे दिया।" वहीं, मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "पहली बार गांधी मैदान से हमने मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र दिलवाया, जिसका फोटो वे खिंचवाए।" उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने युवाओं के लिए वह काम नहीं किया, जो RJD ने कम समय में कर दिया।
रोजगार की चिंता सिर्फ RJD को
मीसा ने कहा कि युवाओं के भविष्य के बारे में महागठबंधन ही गंभीर है। उन्होंने दावा किया, "रोजगार और नौजवानों के बेहतर भविष्य की बात महागठबंधन कर रहा है। काम भी हम ही लोग करेंगे, NDA सिर्फ बातें कर रहा है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार को फैक्ट्री लगाने में असमर्थ बताया, तो NDA का घोषणापत्र खोखला साबित हो जाता है।
हिंसा और मोकामा हत्याकांड पर NDA को घेरा
मीसा भारती ने हाल के दिनों में राज्य में हुई हिंसक घटनाओं का मुद्दा उठाते हुए NDA सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुई, "आरा में डबल मर्डर हुआ। मोकामा में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें गाड़ी से कुचल दिया गया। लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने बिना नाम लिए अनंत सिंह पर निशाना साधा।
NDA को अभी भी लगता है CM लालू-राबड़ी हैं!
मीसा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि NDA के नेता आज भी RJD पर आरोप लगाकर अपनी नाकामी छुपाते हैं। "NDA को अभी भी लगता है कि इस प्रदेश के मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी हैं। हम उनसे सवाल पूछेंगे तो कहेंगे, 15 साल पहले जंगल राज था। अभी तो मंगल राज है।"
बिहार में अगले सप्ताह में मतदान होना है। सभी दल पूरे दमखम से चुनाव मैदान में जुट गए हैं। 'महागठबंधन' और NDA के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो चुके हैं। नौकरी और सुरक्षा, दोनों ही इस चुनाव का बड़ा मुद्दा बन चुके हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।