Get App

Bihar Election 2025: 'किसके बाप के घर से पैसा लाओगे...', NDA के 1 करोड़ नौकरी के वादे पर मीसा भारती का तंज

Bihar Election 2025 : मीसा ने कहा कि युवाओं के भविष्य के बारे में महागठबंधन ही गंभीर है। उन्होंने दावा किया, "रोजगार और नौजवानों के बेहतर भविष्य की बात महागठबंधन कर रहा है। काम भी हम ही लोग करेंगे, NDA सिर्फ बातें कर रहा है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:39 PM
Bihar Election 2025: 'किसके बाप के घर से पैसा लाओगे...', NDA के 1 करोड़ नौकरी के वादे पर मीसा भारती का तंज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चुनाव प्रचार के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाज़ी भी लगातार तेज हो रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चुनाव प्रचार के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाज़ी भी लगातार तेज हो रही है। शुक्रवार (31 अक्टूबर) को RJD सांसद मीसा भारती ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान NDA के घोषणा पत्र पर तीखा हमला बोला। उन्होंने NDA द्वारा 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा, कहां से दोगे 1 करोड़ नौकरी? पैसा कहां से आएगा? किसके बाप के घर से लाओगे?"

 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और हमने दिया - मीसा भारती

मीसा भारती ने दावा किया कि हमने नौकरी देने का वादा किया था, तो उसे पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा, "हमने कहा था कि 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और हमने देकर दिखा दिया। बाप के घर से पैसा लाकर दे दिया।" वहीं, मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "पहली बार गांधी मैदान से हमने मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र दिलवाया, जिसका फोटो वे खिंचवाए।" उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने युवाओं के लिए वह काम नहीं किया, जो RJD ने कम समय में कर दिया।

रोजगार की चिंता सिर्फ RJD को

मीसा ने कहा कि युवाओं के भविष्य के बारे में महागठबंधन ही गंभीर है। उन्होंने दावा किया, "रोजगार और नौजवानों के बेहतर भविष्य की बात महागठबंधन कर रहा है। काम भी हम ही लोग करेंगे, NDA सिर्फ बातें कर रहा है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार को फैक्ट्री लगाने में असमर्थ बताया, तो NDA का घोषणापत्र खोखला साबित हो जाता है।

हिंसा और मोकामा हत्याकांड पर NDA को घेरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें