बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के एक दिन बाद मोकामा में फिर से तनाव जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पंडारक के पास मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की कार पर पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार, हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
