Get App

Bihar Chunav 2025: मोकामा में अब RJD प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर हमला! दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भड़की हिंसा

Bihar Election 2025: सूत्रों ने बताया कि दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में किया गया। अस्पताल से लौटते समय, पंडारक में वीणा देवी के काफिले पर अचानक हमला हुआ। मोकामा से आई तस्वीरों में हिंसा और गोलीबारी की ताजा घटनाएं दिखाई दे रही हैं, एक वीडियो में एक व्यक्ति चिल्ला रहा है, "अनंत सिंह के आदमी गोलीबारी कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 7:52 PM
Bihar Chunav 2025: मोकामा में अब RJD प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर हमला! दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भड़की हिंसा
Bihar Chunav 2025: मोकामा में अब RJD प्रत्याशी वीणा देवी का कार पर हमला! दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भड़की हिंसा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के एक दिन बाद मोकामा में फिर से तनाव जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पंडारक के पास मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की कार पर पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार, हमले में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा में किया गया। अस्पताल से लौटते समय, पंडारक में वीणा देवी के काफिले पर अचानक हमला हुआ। मोकामा से आई तस्वीरों में हिंसा और गोलीबारी की ताजा घटनाएं दिखाई दे रही हैं, एक वीडियो में एक व्यक्ति चिल्ला रहा है, "अनंत सिंह के आदमी गोलीबारी कर रहे हैं।"

RJD और सूरजभान सिंह के समर्थकों ने दावा किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा कर रहे थे और उनके पास कोई हथियार नहीं था, फिर भी उनके काफिले को जानबूझकर निशाना बनाया गया।

घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में मोकामा से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह समेत पांच और के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें