सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कल बहुत समय बाद बाजार में रौनक दिखाई दी। निफ्टी भले ही नीचे था लेकिन बाजार शानदार था। बैंक निफ्टी में कल अच्छी रैली हुई। लेकिन कल का दिन पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए रिकवरी का था। कल स्क्रीन देखकर अच्छा लग रहा था। कल दर्द पर कुछ मरहम जरूर लगा। लेकिन कल जैसे कम से कम 7-8 दिन और चाहिए। निफ्टी ने एक बार फिर 22,800 को बचाया।
