Market today : आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें हमें 25,300-25,500 के जोन के भीतर एक करेक्शन की आशंका नजर आ रही थी। लेकिन ताजा ब्रेकआउट के साथ आई तेजी निफ्टी को 26,000 या उससे ऊपर से जा सकती है। हालांकि, लॉन्ग साइड पर सतर्क रहने की जरूरत है। कई ऐसे कारक हैं जो बाजार में सतर्क बने रहने की ओर इशारा कर रहे हैं। जिसमें FII का लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 75 प्रतिशत तक पहुचना, निफ्टी में वीकली स्केल पर निगेटिव डाइवर्जेंस और मंथली RSI का 80 अंक से ऊपर जाना शामिल है।। संक्षेप में कहें तो सूचकांक में तो तेजी के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन कई मार्केट इंडीकेटर चेतावनी के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने, बहुत बड़े लक्ष्य की उम्मीद न करने और केवल निफ्टी के स्तरों पर फोकस करने के बजाय ब्रॉडर मार्केट पर ध्यान बनाए रखने की सलाह होगी। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में कमजोरी बढ़ सकती है।
रजिस्टेंस : 26,000, 26,200
रणनीति: निफ्टी में 25,900 स्ट्राइक का पुट 110 रुपये के आसपास खरीदें। 70 रुपये का स्टॉप-लॉस और 150 - 180 रुपये का लक्ष्य रखें।
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी विश्लेषक रोहन शाह का कहना है कि निफ्टी अपनी तेजी को रिकॉर्ड-उच्च स्तरों तक ले गया। हमें उम्मीद है कि एबीसीडी हार्मोनिक पैटर्न और दूसरे बाहरी फिबोनाची अनुपातों के पीआरजेड (संभावित रिवर्सल जोन) के साथ मिल कर निफ्टी की तेजी 26,250-26,300 की ओर जारी रहेगी। इस स्तर से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 27,000 की ओर बढ़ने का रास्ता खुल जाएगा।
रणनीति: 25,400 से नीचे के स्टॉप-लॉस के साथ 26,300 के लक्ष्य के लिए 25,600 के पास स्थित सपोर्ट के आसपास खरीदें।
आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि हमें बैंक निफ्टी इंडेक्स में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक भी हैं, जो इंडेक्स को 54,500 के स्तर की ओर ले जा सकते हैं। हालांकि, ट्रेंड को परिभाषित करने वाला सपोर्ट लेवल 53,000 पर है, और इस लेवल के किसी भी उल्लंघन के परिणामस्वरूप ट्रेंड रिवर्सल हो सकता है।
रणनीति: बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 54,000 से नीचे बेचें, 54,300 का स्टॉप-लॉस और 53,500 का लक्ष्य रखें।
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी विश्लेषक रोहन शाह का कहना है कि पिछले चार सत्रों में बैंकिंग इंडेक्स में जोरदार उछाल आया है और ये रिकॉर्ड-हाई पर पहुंच गया है। ऐसे में मोमेंटम इंडीकेटर थोड़ा ज्यादा ओवरबॉट हो गया है। हालांकि, ओवरऑल ट्रेंड मजबूती का है। सपोर्ट की ओर आने वाले किसी भी गिरावट को खरीद के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए। बैंकिंग इंडेक्स एक अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के भीतर घूम रहा है। ऐसे में इंडेक्स के धीरे-धीरे चैनल की ऊपरी ट्रेंडलाइन की ओर बढ़ने की संभावना दिख रही है।
रजिस्टेंस : 54,400-55,000
रणनीति : 54,400-55,000 के लक्ष्य के लिए 53,400 के समर्थन के निकट बैंक निफ्टी खरीदें, जिसमें 52,950 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।