Get App

Stock Market Insight: बैंकिंग और मेटल शेयरों में निवेश के मौके, SBI और TATA स्टील में देखने को मिलेगी अच्छी तेजी

Market view: इंडियन इकोनॉमी में जो स्थितियां बन रही हैं वे बैंकिंग और फाइनेंशियल्स के लिए काफी अच्छी हैं। आने वाले दिनों में और रेट कट्स होंगे। उम्मीद है की आगे क्रेडिट डिमांड और बढ़ेगी। पिछले कुछ सालों के दौरान बैंकिंग शेयरों के असेट क्वालिटी में भी अच्छा सुधार हुआ है। ये सारे फैक्टर्स बैंकों को फेवर करते हैं

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
आईट शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि अमेरिका में नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ये आईटी शेयरों के लिए एक बड़ा निगेटिव फैक्टर है

Stock Market : मार्केट फंडामेंटल्स पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बैंकिंग शेयरों में अब खरीदारी के अच्छे मौके बन रहे हैं। इकोनॉमी में क्रेडिट डिमांड बढ़ रही है। साथ ही दरों में कटौती भी शुरू हो गई है। इसका बैंकिंग शेयरों पर अच्छा असर देखने को मिलेगा। इंडियन इकोनॉमी में जो स्थितियां बन रही हैं वे बैंकिंग और फाइनेंशियल्स के लिए काफी अच्छी हैं। आने वाले दिनों में और रेट कट्स होंगे। उम्मीद है की आगे क्रेडिट डिमांड और बढ़ेगी।

पिछले कुछ सालों के दौरान बैंकिंग शेयरों के असेट क्वालिटी में भी अच्छा सुधार हुआ है। ये सारे फैक्टर्स बैंकों को फेवर करते हैं। वैल्यूएशन के मोर्चे पर भी बैंक शेयर अच्छे हैं। इन शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे अच्छा नजर आ रहा है। स्टॉक के लिए सारे फैक्टर पॉजिटिव हैं। साथ-साथ इसके वैल्यूएशन भी अच्छे हैं।

प्राइवेट बैंकों में सुदीप को आईसीआईसीआई बैंक पसंद है। उनका कहना है कि यह बैंक लगातार कई तिमाहियों से बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश कर रहा है। यह बैंक हर पैरामीटर पर अच्छा काम कर रहा है। वैल्यूएशन थोड़ा ऊपर गया है। लेकिन अगर लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं तो खरीदारी की जा सकती है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में भी लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।


कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि देश में सेविंग्स का फाइनेंशियलाइजेशन बढ़ रहा है। ये कैपिटल मार्केट शेयरों के लिए लॉन्ग टर्म के नजरिए से एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है। लेकिन अभी के लिए कॉमोडिटी से जुड़ें एक्सचेंज शेयर ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। एमसीएक्स का शेयर अच्छा लग रहा है। चूंकि इक्विटी मार्केट में अभी काफी वोलैटिलिटी की संभावना है ऐसे में एमसीएक्स के शेयर ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। वैल्यूएशन के नजरिए से देखें तो बीएसई से मुकाबले एमसीएक्स के शेयर अभी भी आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं।

मेटल शेयरों में भी सुदीप को निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। उनका कहना है कि मेटल्स में उनके दो फेवरिट स्टॉक हैं। इनमें से पहला है टाटा स्टील। उनका कहना है कि टाटा स्टील के लिए उसका यूरोपियन कारोबार काफी परेशानी पैदा कर रहा था। लेकिन अब रूस -यूक्रेन युद्ध के फैलने के डर से जिस तरह से यूरोप में सैन्य खर्च बढ़ रहा है उसके टाटा स्टील को फायदा होगा। बढ़ते सैन्य खर्च से स्टील की डिमांड बढ़ेगी। इसका फायदा टाटा स्टील यूरोप को मिलेगा।

वेदांता पर भी सुदीप का पॉजिटिव नजरिया है। कंपनी को मेटल की बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी को डिमर्जर प्लान से भी फायदा होगा। इससे बड़ी मात्रा में वैल्यू अनलॉकिंग होगी। सुदीप की टाटा स्टील और वेदांत में 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है।

Market Outlook : करेक्शन के बाद भारतीय बाजार के वैल्यूएशन हुए अच्छे, नए निवेश करने का अच्छा मौका - देवेन चोकसी

आईट शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि अमेरिका में नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ये आईटी शेयरों के लिए एक बड़ा निगेटिव फैक्टर है। ऐसे में आईटी में अभी दूर ही रहें। लेकिन कुछ सेक्टर स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी शेयर अच्छे दिख रहे हैं। रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज करेक्शन के बाद अच्छा लग रहा है। ऐसे आईटी शेयरों में निवेश किया जा सकता है जहां अंडरलाइंग सेक्टरों में मोमेंटम बरकरार है। अगर यूएस में थोड़ा बहुत स्लोडाउन होता है तो उसका इन सेक्टरों पर बहुत बड़ा असर नहीं होगा। इसमें ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़े आई शेयर शामिल हैं। लेकिन जनरल आईटी सर्विस कंपनियों से अभी दूर रहें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।