Get App

Stock market: इंफ्रा-रियल्टी शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके, जानिए किन स्टॉक्स पर है एनालिस्ट्स की नजर

इंफ्रा-रियल्टी थीम से हमारा मतलब ऐसी कंपनियों से है जो देश के लिए तमाम तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर काम करती हैं। इनमें वेयरहाउस, डेटा सेंटर और लॉजिस्टिक्स पार्क जैसे इंफ्रा सुविधाएं विकसित करने वाली कंपनियां शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 3:06 PM
Stock market: इंफ्रा-रियल्टी शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके, जानिए किन स्टॉक्स पर है एनालिस्ट्स की नजर
इंफ्रा-रियल्टी एक ऐसा थीम है जो इंफ्रा और रियल्टी सेक्टर की प्योर प्ले के साथ संलग्न जोखिम से बचाव करते हुए कमाई की अच्छी संभावनाएं पेश कर रही हैं

अभी तक बाजार ने जिस थीम्स पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया उनमें इंफ्रा-रियल्टी का नाम भी शामिल है। लेकिन अब घरेलू इकोनॉमी के गति पकड़ने, सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस और इंफ्रा कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों का रुझान ऐसी कंपनियों की तरफ बढ़ रहा है जो प्योर इंफ्रा या प्योर रियल्टी न होकर इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी दोनों में एक्सपोजर रखती हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि रियल्टी स्पेस में आ रही तेजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के अपमूव का फायदा उठाने के लिए इंफ्रा-रियल्टी कंपनियों पर फोकस इस समय एक अच्छी रणनीति हो सकती है।

वेयर हाउसिंग कंपनियों की तरफ बाजार का रुझान

जानकारों का कहना है कि वर्तमान में ऐसी वेयर हाउसिंग कंपनियों की तरफ बाजार का रुझान बढ़ता नजर आ रहा है जो ना सिर्फ वेयरहाउस बनाती हैं बल्कि जो उनको लीज पर भी देती हैं । Welspun ग्रुप की एक शाखा Welspun लॉजिस्टिक्स पार्क कर्नाटका में वेयरहाउसिंग फेसिलिटी और लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना के लिए 2000 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रही है। Welspun ग्रुप की इस कंपनी ने कहा है कि वह उत्तर भारत में अपने कारोबार का विस्तार पर फोकस करेगी और तमाम छोटे बाजारों में Grade A वेयरहाउसिंग की स्थापना के लिए सरकारी जमीन के उपयोग की संभावनाएं तलाशेगी।

एक इन्वेस्टमेंट फाइनेंस प्लेटफॉर्म Fisdom के हेड ऑफ रिसर्च नीरव करकेरा का कहना है कि वेयरहाउसिंग के अलावा इंफ्रा-रियल्टी में कोल्ड स्टोरेज, स्पेशलाइज्ड गुड्स ट्रांसपोर्टेशन और फ्रेट लॉजिस्टिक्स सर्विसेज भी शामिल होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रा-रियल्टी एक ऐसा थीम है जो इंफ्रा और रियल्टी सेक्टर की प्योर प्ले के साथ संलग्न जोखिम से बचाव करते हुए कमाई की अच्छी संभावनाएं पेश कर रही हैं। इंफ्रा-रियल्टी सेगमेंट को इकोनॉमी से आ रही मांग, पीएलआई योजना के तहत मिलने वाली सुविधा और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के प्रावधानों का फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें