Credit Cards

Stock market news: बुल्स एक बार फिर से एक्शन में, 58 स्टॉक्स ने हिट किया रिकॉर्ड हाई

कल की तेजी में BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज 566,318.84 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कारोबार के अंत में 27392739.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में सेंसेक्स 1276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17274.30 के स्तर पर बंद हुआ

04 अक्टूबर को बाजार में एक बड़ी रिलीफ रैली देखने को मिली। कल यानी 04 अक्टूबर के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। इस तेजी के चलते एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

अच्छे ग्लोबल संकेतों और वॉल स्ट्रीट पर फ्यूचर में आई तेजी ने बाजार में जोश भर दिया था। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी और 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। मार्केट ब्रेड्थ भी काफी अच्छी रही थी। कल के कारोबार में एनएसई पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 124 स्टॉक ने कल 52 वीक हाई छुआ था जिनमें से 58 स्टॉक ऐसे थे जिन्होंने अपना लाइफ टाइम हिट किया था। लाइफ टाइम हिट करने वाले इन 58 शेयरों में से 8 शेयर ‘A’ ग्रुप के थे। इनमें Apar Industries, Blue Dart, Garden Reach Shipbuilding, Kalyan Jewellers, Lemon Tree Hotels, Mazagon Dock Shipbuilders और Triveni Turbine के नाम शामिल हैं।


जबकि इसमें ‘B’ ग्रुप के शेयर Bonlon Industries, BSL, Go Fashion, Inox Wind Energy, Karnavati Finance, Max Ventures, Metro Brands, Power Mech Projects, Rainbow Children’s Medicare और Safari Industries के नाम भी शामिल हैं।

52 वीक हाई लगाने वाले शेयरों में Bharti Airtel, Apollo Tricoat Tubes, Chalet Hotels, Cipla, Cochin Shipyard, IDFC First Bank, KRBL, Schneider Electric Infrastructure, Solar Industries, Liberty Shoes, Oil Country Tubular, SAL Steel और Taj GVK के नाम शामिल हैं।

कल के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली थी। इसमें भी सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी, आईटी, ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, कैपिटल , मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में आई थी। इन सेक्टरों के इंडेक्स 2-3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए थे।

कल के कारोबार में सेंसेक्स 1276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17274.30 के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो इस स्टोरी के लिखे जाने तक जर्मनी के DAX,ब्रिटेन के FTSE और फ्रांस के CAC में 1.8 -3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। वहीं अमेरिकी बाजार पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबार में Dow Jones 825.43 अंक यानी 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 30,316.32 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि S&P 500 112.5 अंक यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 3,790.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nasdaq Composite 360.97 अंक यानी 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 11,176.41. के स्तर पर बंद हुआ था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के निशित मास्टर का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के दौर पर लगाम लगने की संभावना दिख रही है। ऐसे में ग्लोबल बाजार में तेजी आई है। इसके अलावा बैंकों और फाइनेंशियल सेक्टर की दूसरी कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के मजबूत अपडेट जारी किए हैं। इससे भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। इसके चलते भारतीय बाजारों में आई रैली की लीडरशिप फाइनेंशियल सेक्टर के हाथ में नजर आ रही है। निशित मास्टर का मानना है कि बैंक निफ्टी और निफ्टी की तेजी तब तक कायम रहेगी जब तक यह बाजार में यूएस फेड की तरफ से मौद्रिक नीतियों में अब और कड़ाई ना आने की उम्मीद कायम रहेगी।

Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश कैंडल, आगे बढ़ने के लिए 17300 की बाधा को करना होगा पार

कल की तेजी में BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज 566,318.84 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कारोबार के अंत में 27392739.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार खत्म होते समय BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 26826421 लाख करोड़ रुपये था।

सोमवार को पिछले 8 दिनों की लगातार बिकवाली के बाद एफआईआई भी नेट बायर रहे थे। सोमवार 3 अक्टूबर को एफआईआई ने भारतीय बाजार में 591 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।