Credit Cards

Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश कैंडल, आगे बढ़ने के लिए 17300 की बाधा को करना होगा पार

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपड़िया का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी को 39500 और उसके बाद 40000 की तरफ बढ़ना है तो फिर उसको 38888 के ऊपर टिकना होगा। बैंक निफ्टी के लिए 38500 और 38250 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
अनुमान है कि निफ्टी नियर फ्यूचर में 17000-17500 केदायरे में ट्रेड करते नजर आ सकता है

04 अक्टूबर को निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों में नरमी आने की उम्मीद और भारतीय बैंकों की तरफ से जारी अच्छे तिमाही अपडेट ने बाजार का मूड सुधार दिया। कल के कारोबार में निफ्टी 387 अंक की बढ़त के साथ 17274 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में इस तेजी में सभी सेक्टरों ने भागीदारी की थी। हालांकि इस तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी और मेटल स्टॉक ने सबसे ज्यादा योगदान किया था। कल के कारोबार में निफ्टी दिन के हाई के करीब बंद हुआ था। इसने हायर हाई बनाते हुए डेली चार्ट पर बुलिश कैडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17300 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17300 के स्तर को पार कर लेता है तो यह हमें 17500 की तरफ जाता नजर आयेगा। निफ्टी के लिए अब नियर टर्म सपोर्ट ऊपर की तरफ 17000 पर आ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी मजबूती के साथ 17600 ( 26 सितंबर के हाई के करीब जब मार्केट में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी) के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 18100 की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17000 पर मजबूत सपोर्ट है।


कल यानी 4 अक्टूबर के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.66 फीसदी और 1.76 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए थे। यह भी बताते चलें कि दशहरा के मौके पर 5 अक्टूबर यानी आज बाजार बंद है।

कल के कारोबार में वोलैटिलिटी में भी काफी गिरावट आई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) 8.4 फीसदी गिरकर 19.57 के स्तर पर आ गया था। ऑप्शन फ्रंट पर नजर डालें तो 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला था। उसके बाद 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट रहा था। वहीं 16500 और फिर उसके बाद 16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला था।

17200 और फिर उसके 17300 के स्ट्राइक पर हल्की कॉल राइटिंग देखने को मिली थी जबकि 17200 की स्ट्राइक पर हल्की पुट राइटिंग देखने को मिली थी। इन आंकड़ो के आधार पर अनुमान है कि निफ्टी नियर फ्यूचर में 17000-17500 केदायरे में ट्रेड करते नजर आ सकता है।

बैंकिंग शेयरों पर नजर डालें तो कल के कारोबार में बैंक निफ्टी 670 अंक की बढ़त के साथ 38700 के स्तर पर खुला था और 1080 अंकों की बढ़त के साथ 39110 के स्तर पर बंद हुआ था जो डे हाई के बहुत करीब है।

Commodity Market: OPEC+ की मीटिंग के पहले कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपड़िया का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी को 39500 और उसके बाद 40000 की तरफ बढ़ना है तो फिर उसको 38888 के ऊपर टिकना होगा। बैंक निफ्टी के लिए 38500 और 38250 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।