Sensex-Nifty at Record High: अमेरिकी फेड ने चार साल बाद ब्याज दरों में कटौती की तो शेयर मार्केट में हरियाली छा गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ऑयल एंड गैस को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। रियल्टी और आईटी के निफ्टी इंडेक्स में तो 1-1 फीसदी से अधिक तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 460.58 प्वाइंट्स यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 83,408.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 160.35 प्वाइंट्स यानी 0.49 फीसदी के उछाल के साथ 25,501.60 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 82,948.23 और निफ्टी 25,377.55 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 83,684.18 और निफ्टी 25,559.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।
निवेशकों की दौलत में 3.09 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 सितंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,67,72,947.32 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 सितंबर 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,70,82,827.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,09,880.52 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के 29 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 29 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टीसीएस में है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल में ही आज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
बीएसई पर आज 2524 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1904 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 498 में गिरावट का रुझान है और 122 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 95 शेयर एक साल के हाई और 13 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 84 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 23 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।