Credit Cards

अमेरिकी फेड ने भरी चाबी, Sensex-Nifty नई ऊंचाई पर निवेशकों ने कमाए ₹3.03 लाख करोड़

Stock Market Opening Bell: अमेरिकी फेड ने चार साल बाद ब्याज दरों में कटौती की तो शेयर मार्केट में हरियाली छा गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पहली बार निफ्टी 25500 और सेंसेक्स 83600 के पार पहुंचा है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 82,948.23 और निफ्टी 25,377.55 पर बंद हुआ था।

Sensex-Nifty at Record High: अमेरिकी फेड ने चार साल बाद ब्याज दरों में कटौती की तो शेयर मार्केट में हरियाली छा गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ऑयल एंड गैस को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। रियल्टी और आईटी के निफ्टी इंडेक्स में तो 1-1 फीसदी से अधिक तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 460.58 प्वाइंट्स यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 83,408.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 160.35 प्वाइंट्स यानी 0.49 फीसदी के उछाल के साथ 25,501.60 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 82,948.23 और निफ्टी 25,377.55 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 83,684.18 और निफ्टी 25,559.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।

निवेशकों की दौलत में 3.09 लाख करोड़ रुपये का उछाल


एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 सितंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,67,72,947.32 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 सितंबर 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,70,82,827.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,09,880.52 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 29 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 29 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टीसीएस में है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल में ही आज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

95 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2524 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1904 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 498 में गिरावट का रुझान है और 122 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 95 शेयर एक साल के हाई और 13 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 84 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 23 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Gold Price: अमेरिकी फेड के फैसले ने बढ़ाई गोल्ड की चमक, पहली बार भाव $2600 के पार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।