Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 550 अंकों की छलांग लगाकर 74,741.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी अपने निचले स्तर 178.1 अंकों की बढ़त के साथ 22,676.75 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी पावर और यूटिलिटी कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि एशियाई शेयर बाजार से मजबूत संकेत और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से निवेशकों का मनोबल मजबूत हुआ है। इसके चलते बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है।