Get App

Share Market Rally: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22650 के पार

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 550 अंकों की छलांग लगाकर 74,741.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी अपने निचले स्तर 178.1 अंकों की बढ़त के साथ 22,676.75 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी पावर और यूटिलिटी कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 12:14 PM
Share Market Rally: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22650 के पार
Share Market Rally: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली की रफ्तार में कमी के संकेत मिले हैं

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 550 अंकों की छलांग लगाकर 74,741.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी अपने निचले स्तर 178.1 अंकों की बढ़त के साथ 22,676.75 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी पावर और यूटिलिटी कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि एशियाई शेयर बाजार से मजबूत संकेत और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से निवेशकों का मनोबल मजबूत हुआ है। इसके चलते बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में तेजी के पीछे ये 4 वजहें प्रमुख रहीं

1. क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में आई गिरावट को बताया जा रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव अब 0.51 प्रतिशत गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया है। अमेरिकी इकोनॉमी में सुस्ती आने की चिंताएं, अमेरिका के टैरिफ प्रस्तावओं को लेकर अनिश्चचतता और ओपेक+ देशों की ओर से उत्पादन बढ़ाने के फैसले के चलते क्रूड में गिरावट आई है। चूंकि भारत दुनिया के सबसे क्रूड खरीदारों में से एक है। ऐसे में यह गिरावट भारतीय बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत लेकर आई। इससे ऑयल एंड गैस कंपिनयों के शेयरों में उछाल देखा गया। क्रूड सस्ता रहने से महंगाई का दबाव कम होता है और पेंट और टायर सहति तेल पर निर्भर तमाम इंडस्ट्रीज की लागत कम होती है, जिससे बाजार को फायदा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें