Credit Cards

मार्च महीने में सपाट रहा शेयर बाजार, 200 स्मॉलकैप शेयर्स 41% तक टूटे, अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

मार्च महीने में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और लगभग 200 शेयर 41 प्रतिशत तक टूट गये। इसमें शामिल फ्यूचर कंज्यूमर, जीआरएम ओवरसीज, ब्राइटकॉम ग्रुप, एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स आदि स्टॉक्स 10-41 प्रतिशत के बीच टूटे। जबकि अनुपम रसायन इंडिया, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और जैन इरिगेशन सिस्टम्स जैसे स्टॉक्स 10 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए

अपडेटेड Apr 01, 2023 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Religare Broking के अजीत मिश्रा की निफ्टी पर कहा कि इंडेक्स 17,600 तक चढ़ने से पहले 17,400 के आसपास ठहर सकता है। हालांकि उन्होंने इंडेक्स की बजाय स्टॉक सिलेक्शन पर जोर दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शुक्रवार 31 मार्च को समाप्त हुए वोलैटाइल हफ्ते में बाजार 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर की चिंताओं के कम होने से ने वैश्विक बाजारों में राहत नजर आई। एफआईआई द्वारा फिर से खरीदारी करने के चलते भी बाजार में तेजी रही। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,464.42 अंक या 2.5 प्रतिशत बढ़कर 58,991.52 पर बंद हुआ। जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 414.75 अंक या 2.44 प्रतिशत बढ़कर 17,359.80 पर बंद हुआ। मार्च महीने के लिए बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मार्च में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके लगभग 200 शेयरों में 41 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 3 और 4 प्रतिशत की गिरावट आई। FY23 में सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत ऊपर था लेकिन निफ्टी पिछले वर्ष की तुलना में 0.6 प्रतिशत नीचे रहा।

    सप्ताह के दौरान बीएसई के मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्सेस में प्रत्येक में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि स्मॉलकैप में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।


    मार्च 23 में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट नजर आई क्योंकि लगभग 200 शेयरों में 41 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इस इंडेक्स के  फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer), जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas), ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स (SVP Global Textiles), एक्सलपमोक डिजाइन, वक्रांगी, शोभा, टेक सॉल्यूशंस, तानला प्लेटफॉर्म और डायनेमिक प्रोडक्ट्स 10-41 प्रतिशत के बीच टूट गये।

    Bulk Deals: सिंगापुर सरकार ने 670 करोड़ में फिनिक्स मिल्स में बेची हिस्सेदारी, WSI WSQI ने श्रीराम प्रॉपर्टीज में बेचा पूरा हिस्सा

    हालांकि इसके 50 से अधिक शेयरों ने 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली। इनमें अनुपम रसायन इंडिया (Anupam Rasayan India), मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals and Fertilisers), कृष्ण डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics), जैन इरिगेशन सिस्टम्स ( Jain Irrigation Systems), शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स (Shivalik Bimetal Controls), किर्लोस्कर ऑयल इंजन और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

    Where is Nifty50 headed?

    Religare Broking के अजीत मिश्रा की निफ्टी पर राय

    अजीत मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बाजारों में स्थिरता से भारतीय बाजार को राहत मिल रही है। हम उम्मीद करते हैं कि बाजार का पॉजिटिव रुख जारी रहेगा।

    निफ्टी ने दो हफ्ते के कंसोलिडेशन चरण (16,800-17,200) को समाप्त किया है। 17,600 तक चढ़ने से पहले निफ्टी 17,400 के आसपास ठहर सकता है। मिश्रा ने कहा कि सभी सकारात्मकता के बावजूद निवेशकों और ट्रेडर्स को ओवरबोर्ड नहीं जाना चाहिए। इसकी बजाय स्टॉक सिलेक्शन पर फोकस करना चाहिए।

    बाजार में डिफेंस शेयरों का रहा जलवा, बड़े ऑर्डर मिलने से बढ़ा निवेशकों का उत्साह

    Kotak Securities के अमोल अठावले की निफ्टी पर राय

    अमोल अठावले ने कहा कि डेली चार्ट्स पर निफ्टी ने एक हायर बॉटम बनाया। जबकि वीकली चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल पैटर्न बनाया। ये पैटर्न मोटे तौर पर पॉजिटिव होता है।

    लंबे समय के बाद इंडेक्स 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये इसके आगे भी ऊपर की ओर रुझान का संकेत दे रहा है।

    अठावले ने आगे कहा कि ट्रेडर्स के लिए 20-डे एसएमए या 17,200 एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। इसके ऊपर इंडेक्स 200-डे एसएमए या 17,450 -17,550 तक रैली कर सकता है। लेकिन 20-डे एसएमए के नीचे जाने पर इसमें अपट्रेंड कमजोर होगा।

    बैंक निफ्टी की बात करें तो इसके लिए पॉजिटिव रुझान जारी रहने की संभावना है। इसमें 40,200 प्रमुख सपोर्ट स्तर हो सकता है। इसके ऊपर इंडेक्स 50-डे एसएमए या 40,800 तक रैली कर सकता है। इसके आगे कोई भी तेजी आने पर बैंक निफ्टी 41,250 तक चढ़ सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।