विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सिंगापुर सरकार (Government of Singapore) ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिये द फिनिक्स मिल्स (The Phoenix Mills) में लगभग 3 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग बेची है। जबकि विदेशी निवेशक डब्ल्यूएसआई डब्ल्यूएसक्यूआई (WSI WSQI) ने 31 मार्च को श्रीराम प्रॉपर्टीज में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। एनएसई पर उपलब्ध बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार सिंगापुर सरकार ने फिनिक्स मिल्स में 51.49 लाख इक्विटी शेयर या 2.88 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। रिटेल मॉल डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी के शेयर 1,300.15 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए। डील की कुल लागत 669.54 करोड़ रुपये रही। सिंगापुर सरकार के पास दिसंबर 2022 तक कंपनी में 4.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एनएसई पर Phoenix Mills का शेयर लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,300.95 रुपये पर बंद हुआ। यह गिरावट शेयर में बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री के कारण हो सकती है।
अन्य सौदों में फ्रांस स्थित वित्तीय सेवा कंपनी Societe Generale ने निर्माण कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स (PSP Projects) में 664.35 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 6.2 लाख शेयर खरीदे। सौदे की कुल कीमत 41.2 करोड़ रुपये रही।
हालांकि कंपनी की प्रोमोटर शिल्पाबेन प्रहलादभाई पटेल (Shilpaben Prahaladbhai Patel) PSP में विक्रेता रही। इन्होंने ने भी उतने ही शेयर बेचे। ये शेयर 670.90 रुपये पर सपाट बंद हुआ।
बाजार में श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) के शेयर भी फोकस में रहे। इसका भाव लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 60.85 रुपये हो गया। नवी मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ऑरम रियलएस्टेट डेवलपर्स (Aurum RealEstate Developers) द्वारा बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के कारण ये उछाल आया हुआ हो सकता है।
ऑरम रियल एस्टेट डेवलपर्स ने श्रीराम ग्रुप की कंपनी में 2.42 करोड़ इक्विटी शेयर या 14.27 प्रतिशत हिस्सेदारी 55.05 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदी है। इस डील की कीमत 133.5 करोड़ रुपये रही।
विदेशी कंपनी WSI WSQI V (XXXII) मॉरीशस इनवेस्टर्स ने उसी औसत मूल्य पर 2.42 करोड़ शेयरों की पूरी हिस्सेदारी बेच दी। इसके साथ ही वे श्रीराम प्रॉपर्टीज से पूरी तरह से बाहर निकल गए।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)