Share Market Update: शेयर बजार में गुरुवार 20 जुलाई को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 475 अंक उछलकर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20,000 के स्तर से बस चंद कदम दूर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से पैसा डालने और ग्लोबल शेयर बाजारों में मजबूती से दोनों प्रमुख इंडेक्सों में तेजी रहा। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती के साथ सपाट कारोबार देखने को मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.05% और 0.19% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG, फार्मा और बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स 1% से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ आईटी, टेक, पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में इस सुस्ती के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 53,000 करोड़ रुपये घट गई।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 474.46 अंक या 0.71 फीसदी बढ़कर 67,571.90 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक का अपना नया शिखर छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 136.40 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 19,969.55 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार में 19,991.85 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
निवेशकों के 53,000 करोड़ रुपये डूबे
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक 2.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.47% से लेकर 2.58% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक 2% की गिरावट रही। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.32% से लेकर 1.21% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
1,767 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,512 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,767 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,604 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 141 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 174 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 76 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।