Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में सुस्ती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। ट्रेड डील से जुड़ी चिंता निवेशकों को परेशान कर रही है। अमेरिका-यूरोपीय संघ और अमेरिका-जापान के बीच समझौता हो गया है, लेकिन भारत के साथ समझौते में शुरुआती अनुमान से ज़्यादा समय लग रहा है। GIFT Nifty भी हल्की गिरावट के साथ सुस्ती के संकेत दे रहा है। शुक्रवार, 25 जुलाई को, मंदड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। निफ्टी 50 और सेंसेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए थे। दिग्गज फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने बेंचमार्क इंडेक्सों पर दबाव बढ़ा दिया।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 जुलाई को गिरकर 0.7 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.9 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
बाजार की संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 5.15 प्रतिशत बढ़कर 11.28 पर पहुंच गया, जिससे इसकी बढ़त का सिलसिला एक और सत्र के लिए जारी रहा। उतार-चढ़ाव में इस बढ़ोतरी ने ट्रेडरों को थोड़ा सतर्क कर दिया है।
आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
लंबे समय तक साइडवेज बने रहने बाद, 25000 के स्तर से नीचे की बंदी, बाजार पर मंदड़ियों के प्रभुत्व कि पुष्टि करता है। इसके निकट भविष्य में सीमित तेजी की ही संभावना बनती है। नए हफ्ते की शुरुआत में स्थिति निगेटिव बनी हुई है क्योंकि पुट राइटर्स निचले स्तरों पर अपनी पोजीशन बदलते रह सकते हैं। इंडेक्स अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से नीचे फिसल गया है, जो वर्तमान में 24,950 पर है। इस लेवल ने पहले मजबूत सपोर्ट प्रदान किया था। यह स्तर अब तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। 24,800 से नीचे की क्लोजिंग बिकवाली की गति को और बढ़ा सकती है, जिससे निफ्टी 24,600-24,500 की ओर गिर सकता है।
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) 56,800 से नीचे बंद हुआ, जो पहले एक अहम सपोर्ट का काम कर रहा था। ब्रेकडाउन के बाद, यह स्तर अब तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा।। उन्होंने आगे कहा कि 56,500 के स्तर से नीचे जाने पर गिरावट की गति तेज हो सकती है और इंडेक्स 56,100-56,000 के सपोर्ट बैंड की ओर गिर सकता है। रेजिस्टेंसों के धीरे-धीरे नीचे की ओर खिसकने के साथ, 57,000-56,800 का पूर्व सपोर्ट जो अब सप्लाई जोन में बदल गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।